मध्यप्रदेश

Yaas Cyclone Alert in MP / रीवा, सतना समेत मध्य प्रदेश के 13 जिलों में अलर्ट जारी, ताऊ ते जितना ताकतवर हो सकता है यास

Aaryan Dwivedi
27 May 2021 1:05 AM IST
Yaas Cyclone Alert in MP / रीवा, सतना समेत मध्य प्रदेश के 13 जिलों में अलर्ट जारी, ताऊ ते जितना ताकतवर हो सकता है यास
x
Yaas Cyclone Alert in MP / भोपाल. मध्य प्रदेश में यास तूफ़ान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यह तूफ़ान ताऊ ते जितना ताकतवर हो सकता है. इसका असर उज्जैन में देखने को मिला है. उज्जैन में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. वहीं प्रदेश के विंध्य और महाकौशल के 13 जिलों में इसके सबसे अधिक असर दिखने की संभावना बताई जा रही है. 

Yaas Cyclone Alert in MP / भोपाल. मध्य प्रदेश में यास तूफ़ान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यह तूफ़ान ताऊ ते जितना ताकतवर हो सकता है. इसका असर उज्जैन में देखने को मिला है. उज्जैन में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. वहीं प्रदेश के विंध्य और महाकौशल के 13 जिलों में इसके सबसे अधिक असर दिखने की संभावना बताई जा रही है.

रीवा, सतना समेत ये जिले होंगे प्रभावित

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सबसे ज्यादा रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिण्डौरी, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के दूसरे जिलों बारिश के संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा इन 13​ जिलों को है.

इसलिए मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी में केन्द्रीत चक्रवाती तूफान यास के संबंध में चेतावनी दी है. इसके कारण प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में विशेषकर रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों तेज आंधी तूफान के साथ भीषण वर्षा की संभावना जताई जा रही है.

खरीदी केंद्रों में उपार्जन कार्य स्थगित

यास तूफ़ान को देखते हुए खाद्य और नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने खरीदी केंद्रों में उपार्जन कार्य स्थगित करते हुए गोदामों में गेहूं को सुरक्षित रखाने के निर्देश जारी किए हैं.

संचालनालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. क्योंकि प्रदेश के पश्चिमी, केन्द्रीय पश्चिमी तथा दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी है. जिस कारण 26 मई की शाम से 29 मई तक आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.

इस दौरान किसी भी उपार्जन केन्द्र में 27 और 28 मई को खरीदी नहीं की जाएगी. बल्कि खरीदा गेहूं तत्काल प्रभाव से सुरक्षित जगह रखवाया जाए.

Next Story