
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- 24 घंटे में इन राज्यों...
24 घंटे में इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, चलेगी धूल भरी आंधी, MP के इन शहरो में...

24 घंटे में इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, चलेगी धूल भरी आंधी
Delhi। weather लगातार करवट बदल रहा है। देश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में weather के मिजाज में कई बार बदलाव देखने को मिला है। कभी तेज हवाएं तो कभी बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस बीच भारती weather विभाग ( IMD ) के मुताबिक अगले 24 घंटे में पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
वहीं मैदानी इलाकों की बात करें तो पूर्वोत्तर के इलाकों बारिश की संभावना है जबकि उत्तर भारत के कई इलाकों में अब weather अपनी चाल बदलने वाला है। यहां अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पारा चढ़ेगा। हालांकि अभी 10 अप्रैल तक तेज हवाएं चलती रहेंगी।
यहाँ बारिश की संभावना
उत्तर भारत में अभी weather में परिवर्तन इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है। weather की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान Jammu and Kashmir, Ladakh, Himachal Pradesh और Uttarakhand के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत में भी बरसेंगे बादल विभाग की मानें तो इस दौरान दक्षिण भारत में केरल में कुछ स्थानों पर जबकि दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं तो वहीं बारिश के अलावा कुछ राज्यों में तापमान के बढ़ने के भी आसार है, अगले २४ घंटों के दौरान Punjab, Haryana, delhi, Rajasthan and Madhya Pradesh के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का एहसास होगा।
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं। पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में तेज़ बौछारें भी गिर सकती हैं।
delhi में तापमान 35 तक पहुंचेगा सप्ताह के अंत तक यानी शनिवार रविवार को delhi-NCR में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। weather विभाग की मानें तो यहां तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है।
तो वहीं एमपी, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। MP के Shajapur, Ujjain, Vidisha, Jabalpur, Khandwa, Khargone, Mandla, Narsinghpur, Raisen, Rajgarh, Sagar, Sehore, Seoni, Balaghat समेत कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है।