मध्यप्रदेश

ननि के प्रभारी वार्ड मोहर्रर का रिश्वत से रंगे हाथ, 35 सौ रूपये की रकम लेते हुआ ट्रेप

दमोह। घर के टैक्स को कंम करवाने के एवज में 3500 रूपये की रिश्वत लेते हुये नगर पालिका का वार्ड प्रभारी मोहर्रर भागीरथ शर्मा को लोकायुक्त सागर की टीम ने ट्रेप किया है। ननि कर्मचारी के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

दमोह। घर के टैक्स को कंम करवाने के एवज में 3500 रूपये की रिश्वत लेते हुये नगर पालिका का वार्ड प्रभारी मोहर्रर भागीरथ शर्मा को लोकायुक्त सागर की टीम ने ट्रेप किया है। ननि कर्मचारी के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

5 हजार मांगी थी रिश्वत

शिकायत कर्त्ता रामकुमार कुंदनानी ने मोहर्रर भागीरथ शर्मा के खिलाफ शिकायत किया था कि उसके पुश्तैनी घर का टैक्स कंम कराने के एवज में 5000 हजार रूपये के रिश्वत की मांग की थी। बातचीत में वह 4500 रूपये रिश्वत में अड़ा हुआ है।

किराना दुकान में पकड़ा गया मोहर्रर

शिकायत के बाद लोकायुक्त सागर की टीम शिकायत कर्त्ता रामकुमार कुंदवानी की दुकान पहुची थी। वही ननि कर्मचारी भागीरथ भी रिश्वत की रकम लेने उसकी दुकान में पहुचा था। जैसे ही वह 500-500 की नोट रिश्वत की लिया। दुकान में मौजूद लोकायुक्त के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और ट्रेपिंग की कार्रवाई की।

Next Story