
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- प्राचार्य के खिलाफ...
प्राचार्य के खिलाफ POCSO एक्ट का मामला दर्ज: छात्रा का हांथ पकड़कर गले लगाया, कहा- अपनी फेवरेट स्टूडेंट को गले लगाने से डिप्रेशन दूर हो जाता है

विदिशा में प्रिंसिपल ने छात्रा से कहा- 'गले लगाने से डिप्रेशन दूर होता है', फिर की छेड़छाड़: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर 7वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल चंद्रशेखर कुर्मी के खिलाफ POCSO Act के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह घटना 26 जुलाई की है, लेकिन डर की वजह से छात्रा ने 11 अगस्त को त्योंदा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
स्टोर रूम में हुई घटना
त्योंदा थाना प्रभारी बबीता सिंह ने बताया कि छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि 26 जुलाई को प्रिंसिपल क्लास में आए और उसे अपनी सबसे अच्छी स्टूडेंट बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब कोई टीचर डिप्रेशन में होता है, तो अपनी पसंदीदा स्टूडेंट को गले लगाने से डिप्रेशन दूर हो जाता है।
छात्रा ने बताया कि उसी दिन शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपनी दोस्त के साथ स्टोर रूम में टाट पट्टी जमा करने गई थी। प्रिंसिपल ने उसे वहां रोका और उसकी सहेली को बाहर भेज दिया। जब वह अकेली थी, तब प्रिंसिपल ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा और गले लगाने की कोशिश की।
धमकी के बाद भी छात्रा ने दिखाई हिम्मत
जब छात्रा किसी तरह बचकर भागी तो प्रिंसिपल ने उसे धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। इस डर से छात्रा ने इतने दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया। हालांकि, हिम्मत करके उसने 11 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी बबीता सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई और मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में शिक्षा विभाग को भी जानकारी दे दी गई है।
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




