मध्यप्रदेश

बहन को बुलाने जा रहे लोगो का वाहन नदी में गिरा, पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला बचाई जान

vehicle of people going to call the sister fell into the river police started rescue operation and saved their lives
x
एमपी के गुना में पुल से एक वाहन नदी में गिर गया। पुलिस ने वाहन सवार लोगो को सुरक्षित निकाल लिया है।

Guna / गुना। बहन को बुलाने जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों का तूफान वाहन पुलिया से नदी में जा गिरा। जिससे वाहन सहित उसमें सवार सभी पानी के तेज बहाव में बहने लगे। स्थानिय लोग सहित पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है।

घटना गुरूवार की सुबह 10 बजे एमपी के गुना जिले के पार्वती नदी की है। बताया जा रहा है कि पुल क्षतिग्रस्त हालत में है। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

वाहन की छत पर चढ़ गये सवार

बताया जा रहा है कि नदी के बहाव में कुछ दूर जाकर गाड़ी रुकी तो सभी लोग जान बचाने के लिए उसकी छत पर चढ़ गए। आसपास के लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने सभी को रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया।

वाहन में ये थें सवार

जानकारी के तहत वाहन में भीम सिंह यादव, उनकी बेटी नीलम और पूर्ति के साथ भंवरीबाई एवं पवन यादव शामिल है।

नदी में वाहन के अंदर बैठे लोगो में चीख-पुकार मच गईं। स्थानीय नागरिकों ने वाहन को बहता देख सुठालिया पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिस पर सुठालिया थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुची और नदी की धारा के बीच फंसे हुये लोगो को पानी से बाहर निकाल लिया। वही वाहन को निकालने के लिये पुलिस टीम लगी हुई है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story