मध्यप्रदेश

एमपी में CHO और कंप्यूटर ऑपरेटर की निकली वैकेंसी, आयुष संचालनालय का जॉब नोटिफिकेशन

एमपी में CHO और कंप्यूटर ऑपरेटर की निकली वैकेंसी, आयुष संचालनालय का जॉब नोटिफिकेशन
x
एमपी में CHO और कंप्यूटर ऑपरेटर की निकली वैकेंसी, आयुष संचालनालय का जॉब नोटिफिकेशन! Vacancy of CHO and Computer Operator in MP, Job notification of Directorate of AYUSH

MP Government Jobs: मध्यप्रदेश में पहली बार आयुष डॉक्टरों को कमेटी हेल्थ ऑफीसर बनाने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा नोटिफिकेशन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आयुष विभाग ने 323 आयुष CHO एवं 62 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। सुपर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।

किस से कितने भरे जाएंगे पद

Government jobs for BAMS doctors

जानकारी के अनुसार आयुष सीएचओ के लिए भरे जाने वाले 323 पदों में सबसे अधिक आयुष सीएचओ निर्वेद से 276 पद भरे जाएंगे। वहीं आयुष सी एच ओ होम्योपैथी से 39 और आयुष सी एच ओ यूनानी से 8 पद भरे जाएंगे

वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 62 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता

Madhya Pradesh community health officer recruitment- T&C

दिए गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2022 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। आयुर्वेद सी एच ओ के लिए बीएएमएस की योग्यता होना जरूरी है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के इंटर्नशिप 8 अप्रैल 2022 से पहले कंप्लीट होने चाहिए।

साथ ही बताया गया है कि मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति व प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में स्थाई पंजीयन का होना आवश्यक है।

एंट्री ऑपरेटर के लिए चाहिए यह योग्यता

MP government ayush data entry operator vacancy T&C

विधि द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक होने के साथ ही बीटेक, डीसीए, बीसीए या फिर आईटी मैं स्नातक की उपाधि होनी चाहिए। बताया गया है कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा सर्टिफिकेट जैसे डीसीए पीजीडीसीए का होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी को सरकारी पीएसयू या प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र के संगठनों में सार्वजनिक कार्य अंग्रेजी, हिंदी टाइपिंग एमएस ऑफिस जिसने एमएस वर्ड, एक्सल, पावर पॉइंट, गूगल फॉर्म गूगल सेट मैं कार्य करने का अनुभव हो एस। क्यों को कर दी जाएगी।

सीपीसीटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।

Next Story