मध्यप्रदेश

महाकौशल को राजस्थान से जोड़ने वाली दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर UPDATE, फटाफट से जानें

महाकौशल को राजस्थान से जोड़ने वाली दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर UPDATE, फटाफट से जानें
x
Jabalpur Ajmer Dayodaya Express News: दयोदय एक्सप्रेस का लाखेरी स्टेशन पर तथा दो अन्य गाड़ियों का रामगंजमंडी एवं बूंदी स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की अवधि 06 माह और बढ़ाई

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दयोदय एक्सप्रेस का लाखेरी स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस का रामगंजमंडी स्टेशन पर तथा कोलकाता-मदार जं.- कोलकाता एक्सप्रेस का बूंदी स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है । अब गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर - अजमेर - जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का लाखेरी स्टेशन पर, गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी- बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का रामगंजमंडी स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता - मदार जं.- कोलकाता एक्सप्रेस बूंदी स्टेशन में अगले छः माह तक रूकती रहेंगी।

प्रायोगिक हाल्ट अवधि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-

1) गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर - अजमेर - जबलपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का लाखेरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 06 अगस्त, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 02 फरवरी, 2024 तक कर दिया गया है।

2) इसी तरह गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी- बांद्रा टर्मिनस के मध्य प्रतिदिन चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का रामगंजमंडी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 05 अगस्त, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 01 फरवरी, 2024 तक कर दिया गया है।

3) इसी तरह गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार जं.- कोलकाता के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 07 अगस्त, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 03 फरवरी, 2024 तक कर दिया गया है।

Next Story