मध्यप्रदेश

Bhopal Gwalior Intercity Train को लेकर अपडेट, हजारों यात्रियों को मिलेगा लाभ

Bhopal Gwalior Intercity Train
x
Bhopal Gwalior Intercity Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर नयी सेवाएं संचालित करता है।

Bhopal Gwalior Intercity Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर नयी सेवाएं संचालित करता है। इस समय गर्मी के मौसम के चलते देश भर में छुट्टियां होने से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे सैकड़ो समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। जिससे यात्रियों को लाभ मिला है।

Bhopal Gwalior Intercity Train को लेकर अपडेट

बता दें की रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान बढ़ते हुए यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल से ग्वालियर के मध्य इण्टरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है ।

गाडी संख्या 12197 / 12198 भोपाल ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 25.05.2023 से 30:062023 तक अस्थाई तौर पर लगाया जा रहा है।

कोच कम्पोजिशन

इस रेलगाडी मे आस्थाई तौर पर कोच बढ़ने से अब 02 वातानुकूलित चेयरकार, 01 द्वितीय चेयरकार श्रेणी 12 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।

Next Story