
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ujjain Bal Sudhar...
Ujjain Bal Sudhar Grah: बाल सुधार गृह से 6 बाल कैदी फरार, मर्डर, रेप, लूट के आरोपी

Ujjain Bal Sudhar Grah: संगीन अपराधों के चलते उज्जैन बाल सुधार गृह में कैद 6 बाल कैदी फरार हो गए। यह घटना एमपी के उज्जैन के मालनवासा स्थित बाल सुधार गृह की है।आरोपियों के फरार होने सूचना बाल सुधार गृह के कर्मचारियों ने पुलिस एवं अधिकारियों को दी थी. इसकी जानकारी लगते ही रात में पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और फरार बाल कैदियों की पतासाजी करने में जुट गया. लेकिन नाबालिग कैदियों ने पुलिस को चकमा देते हुए गायब हो गए. अबतक उनका कोई पता नहीं लगा है।
ऑख में मिर्ची डालकर हुए फरार
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बालसुधार गृह के 2 गार्ड्स की आंखों में मिर्च झोंक दी, जिससे वो तिलमिलाने लगे और कुछ देख नहीं पा रहे थे, इसी मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी नाबालिगों ने दोनों गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया और उनकी जेब से दरवाजे की चाबी निकाली और भाग गए। जबतक बाल सुधार गृह के कर्मचारी कुछ समझ पाते तबतक 6 बाल कैदी वहां से निकल चुके थे.
इस तरह के है आरोप
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी देवास के रहने वाले हैं। सभी लड़के संगीन आरोप में यहां बंद थे। इन पर हत्या, रेप और रंगदारी जैसे अपराध के संगीन आरोप हैं। नागझिरी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उनकी तलाश में पुलिस टीम देवास को भी भेजा गया है।
पहले भी भागे हैं नाबालिग आरोपी
इससे पहले भी 17 अप्रैल 2021 को 2 नाबालिग आरोपी बालसुधार गृह की दीवार कूदकर भागे थे। इनमें एक देवास और दूसरा आरोपी हरियाणा का रहने वाला था। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लिया गया है। इनकी तलाश की जा रही है।




