मध्यप्रदेश

INDORE के लिए आज का दिन होगा बहुत ख़ास, सब कर रहे इंतज़ार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
INDORE के लिए आज का दिन होगा बहुत ख़ास, सब कर रहे इंतज़ार
x
INDORE के लिए आज का दिन होगा बहुत ख़ास, सब कर रहे इंतज़ारआज INDORE के लिए खास दिन इसलिए है क्यों कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस इंदौर

INDORE के लिए आज का दिन होगा बहुत ख़ास, सब कर रहे इंतज़ार

आज INDORE के लिए खास दिन इसलिए है क्यों कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस इंदौर से आए हैं, जहां आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। वहीं अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 600 पार कर गई है।

SATNA से REWA लाये 2 CORONA कैदियों को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान, पढ़िए

कोरोना वायरस से लगभग 44 मरीजों की जान चल गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज का दिन बेहद अहम है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में करीब 1300 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आज आने वाली है। बताया जा रहा है कि शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है, अगर ऐसा नहीं होता है तो इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर होगी।

SATNA और REWA को INDORE के CORONA मरीज सौगात में मिले : AJAY SINGH RAHUL

  • INDORE के लिए आज का दिन होगा बहुत ख़ास, सब कर रहे इंतज़ार
  • आज INDORE के लिए खास दिन इसलिए है क्यों कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस इंदौर से आए हैं, जहां आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। वहीं अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 600 पार कर गई है।

Next Story