मध्यप्रदेश

पश्चिम मध्य रेलवे का जबरदस्त जुगाड़, भोपाल, जबलपुर समेत 40 स्टेशनों पर ये सिस्टम लगा बचा डाली 36 लाख किलोवॉट से अधिक बिजली

North Western Railway News
x
WCR: भारतीय रेलवे हमेशा अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठता आया है।

भारतीय रेलवे (Indian Railways) हमेशा अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठता आया है। इसी पहल में पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) में आधुनिक तकनिकी सिग्नल प्रणाली पर आधारित स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम (Platform Light Controller System) लगाया गया है।

रेलवे अधिकारियो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के 40 प्रमुख स्टेशनों पर कुल 96 प्लेटफॉर्मो में सिग्नल प्रणाली पर आधारित स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम लगाया गया है।

कैसे करता है काम?

इस प्रणाली के अंतर्गत जैसे ही गाड़ी प्लेटफार्म पर पहुंचेगी प्लेटफार्म की शत-प्रतिशत लाइटे चालू हो जायेंगी और गाड़ी के रुकने तक प्लेटफार्म की सभी 100 प्रतिशत लाइटें चालू रहेंगी। गाड़ी जैसे ही प्लेटफार्म को पार करेंगी 70 प्रतिशत लाइट बंद हो जायेंगी एवं यात्री सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक 30 प्रतिशत लाइटें चालू रहेगी। इस प्रणाली को अपनाने से स्टेशनों में 36 लाख किलोवॉट से अधिक यूनिट की बचत हुई है। पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के प्रमुख स्टेशनों पर स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक प्रणाली उपलब्ध है।

इन स्टेशनो पर की गई व्यवस्था

जबलपुर मंडल के 13 स्टेशनों पर: जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, मैहर, सतना, सागर, गाडरवारा, श्रीधाम, कटनी मुडवारा, कटनी, दमोह, रीवा सहित कुल 34 प्लेटफॉर्मों में स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम लगाया गया है।

भोपाल के 12 स्टेशनों भोपाल के 12 स्टेशनों पर भोपाल, गुना, हरदा होशंगाबाद, विदिशा, शिवपुरी, बीना, संत हिरदा रामनगर, गंजबासौदा, साँची, अशोक नगर, ब्यावरा राजगढ़ सहित कुल 33 प्लेटफॉर्मों मेंस्वचालित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम लगाया गया है।

कोटा के 15 स्टेशनों :- कोटा के 15 स्टेशनों पर शामगढ़, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, सवाई माधोपुर, सालपुरा, बारां. इन्द्ररगढ़, श्री महावीर जी, लाखेरी, बयाना, विक्रम आलोट, चौमहला, सुवासरा, मोरक, छबड़ा गुगोर सहित कुल 29 प्लेटफॉर्मों में स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम लगाया गया है।

ये हैं फायदे:

  • इस स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिग्नल प्रणाली स कई फायदे हुए है।
  • इस प्रणाली से ऊर्जा की बचत होती है।
  • रोशनी नियंत्रण के माध्यम से बिजली खर्च को काम करता है।
  • प्लेटफार्म लाइटिंग को सिग्नल सप्लाई से नियंत्रित करने के लिए यह प्रणाली बहुत ही विश्वसनीय है।
  • पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा संरक्षण के लिए बहुत काफी कारगर सिद्ध हुआ है।
  • इस प्रकार पश्चिम मध्य रेल ने साल भर में लगभग 36 लाख किलोवाट से अधिक ऊर्जा की बचत की है।
Next Story