मध्यप्रदेश

करोडो लोगो के खाते में प्रधानमंत्री मोदी भेज रहे पैसा, निकालने का ये है तरीका...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
करोडो लोगो के खाते में प्रधानमंत्री मोदी भेज रहे पैसा, निकालने का ये है तरीका...
x
भोपाल। पूरे भारत देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इसके चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच जनधन खाता वाली महिलाओं के खाते में

भोपाल। पूरे भारत देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इसके चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच जनधन खाता वाली महिलाओं के खाते में शुक्रवार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का पैसा आना शुरू हो चुका है। खाताधारक अपनी मर्जी और जरूरत के हिसाब से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) की तरफ से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा जाए।

रीवा: डोली की जगह घर से उठी अर्थी, लॉकडाउन के कारण बढ़ी थी विवाह की तिथि

जानिए कब आएंगे आपके अकाउंट में पैसे...

जानकारी के लिए बता दें कि जिन जनधन महिला खाताधाकों की खाता संख्या का अंतिम अंक 0 और 1-2-3 है उनके अकाउंट में राशि आ गई है। आईबीए के अनुसार जिन लाभार्थियों की खाता संख्या 4-5 है, उनके खातों में सात अप्रैल को पैसा डाल दिया जाएगा।

वहीं जिन खाताधारकों के खाते की संख्या के अंत में 6 या 7 है, उनके खाते में अगले दिन यानी आठ अप्रैल को यह राशि डाल दी जाएगी। अंतिम किस्त 8 और 9 नंबर अंक वाले खाताधारकों के खाते में नौ अप्रैल को डाली जाएगी।

कैसे निकाल सकते हैं पैसा

इस समय सभी के मन में है कि कोरोना संकट के बीच वे अपने खातों से कैसे पैसे निकाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि वित्तीय सेवा विभाग ने जानकारी दी है कि खाताधारक अपने मोहल्ले में स्थित एटीएम मशीन, पास के बैंक मित्र, सीएसपी इत्यादि से कैश निकाल सकते हैं।

खाते में पैसा आने के बाद आप कभी भी इस पैसे को निकाल सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस समय किसी भी एटीएम से पैसे निकालने में आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

Next Story