
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- यात्रीगण कृपया ध्यान...
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 9 फरवरी तक निरस्त रहेगी MP की यह एक्सप्रेस ट्रेन, हजारो यात्री होंगे प्रभावित

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे, हावड़ा मण्डल के बर्द्धमान जंक्शन स्टेशन पर पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ / टर्मिनेट गाडी संख्या 11447 / 11448 जबलपुर - हावडा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर से हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस दिनांक 07.02.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा से जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दिनांक 06.02.2023 एवं 09.02.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा से निरस्त रहेगी।
नर्मदा एक्सप्रेस का बेलगहना एवं करगी रोड स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा गाडी संख्या 18233 / 18234 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का बेलगहना एवं करगी रोड स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छ: माह के लिए 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव दोनों दिशाओं में दिनांक 05 फरवरी, 2023 से रहेगा।
इंदौर-बिलासपुर-इंदौर के मध्य चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18233 दिनाँक 04.02.2023 को प्रारम्भिक स्टेशन इंदौर से प्रस्थान कर दूसरे दिन बेलगहना स्टेशन पर आगमन समय 12:31 बजे एवं प्रस्थान 12:33 बजे और करगी रोड स्टेशन पर आगमन समय 12:46 बजे एवं प्रस्थान 12:48 बजे तथा इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18234 दिनाँक 05.02.2023 को प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से प्रस्थान कर करगी रोड स्टेशन पर आगमन समय 12:26 बजे एवं प्रस्थान 12:28 बजे और बेलगहना स्टेशन पर आगमन समय 12:42 बज एवं प्रस्थान 12:44 बजे रहेगा।




