मध्यप्रदेश

एमपी की यह एक्सप्रेस ट्रेन 12 से 15 सितंबर तक रहेगी निरस्त, फटाफट करें चेक..

North Western Railway News
x
Indian Railways: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के कार्य किये जाते हैं।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के कार्य किये जाते हैं। इससे कभी-कभी यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समय पूर्व रेलवे, हावड़ा मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। रेलवे अधिकारीयों ने जानकारी दी है कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय रेलवे विभाग के द्वारा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19608 / 19607 मदार जंक्शन-कोलकाता टर्मिनस-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन (Madar Junction Kolkata Terminus Express Train) निरस्त रहेगी।

बता दें कि यह ट्रेन पमरे के चंदेरिया, बूंदी, कोटा, बारां गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह, कटनी, मुडवारा, ब्यौहारी एवं सिंगरौली स्टेशनों से होकर गुजरती है।

कब तक रहेगी निरस्त?

गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन से कोलकाता टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन मदार जंक्शन से दिनांक 12.09.2022 तथा वापसी में गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता टर्मिनस से मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोलकाता टर्मिनस से दिनांक 15.09.2022 को निरस्त रहेगी।

Next Story