मध्यप्रदेश

CM SHIVRAJ का ये फैसला, नाराज़ हुए कर्मचारी और पेंशनर्स, तेजी से उठने लगे विरोध के स्वर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
CM SHIVRAJ का ये फैसला, नाराज़ हुए कर्मचारी और पेंशनर्स, तेजी से उठने लगे विरोध के स्वर
x
CM SHIVRAJ का ये फैसला, नाराज़ हुए कर्मचारी और पेंशनर्स, तेजी से उठने लगे विरोध के स्वरBHOPAL. कर्मचारियाें और पेंसनर्स काे 5 फीसदी महं

CM SHIVRAJ का ये फैसला, नाराज़ हुए कर्मचारी और पेंशनर्स, तेजी से उठने लगे विरोध के स्वर

BHOPAL. कर्मचारियाें और पेंसनर्स काे 5 फीसदी महंगाई मार्च में भत्ता नहीं मिल पाएगा । 16 मार्च काे एक आदेश जारी कर स्थगित कर दिया है। SHIVRAJ सरकार के इस निर्णय से ज्यादातर कर्मचारी संघ, Pensioners' Association नाराज हाे गए हैं। Pensioners' Association के प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेशदत्त जाेशी, एलएन कैलाशिया ने कहा कि काेराेना संकट के मद्देनजर कर्मचारी व Pensioners Chief Minister's relief में एक दिन का वेतन-पेंशन दे ही रहे हैं। ऐसे में DA राेकना उचित नहीं है। यह गलत परंपरा की शुरुआत है।

Salary राहत काेष में दी, लेकिन DA राेकना सही नहीं

MP कर्मचारी CONGRESS के संरक्षक टीएस मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियाें ने इसी संकट से निपटने के लिए एक-दाे दिन की Salary राहत काेष में दी, लेकिन DA राेकना सही नहीं है। शासकीय अध्यापक संगठन के जितेंद्र शाक्य, उपेंद्र काैशल, आजाद अध्यापक संघ के शिवराज वर्मा ने कहा ऐसी परिस्थितियाें में DA राेकना कुठाराघात है।

Next Story