मध्यप्रदेश

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग के चलते एमपी की ये ट्रेनें रद्द

These trains of MP canceled due to non-interlocking
x

सांकेतिक तस्वीर 

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मध्य रेलवे जबलपुर मण्डल (West Central Railway Jabalpur Division) की कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं।

जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मण्डल (West Central Railway Jabalpur Division) के कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड (Katni-Singrauli Railway line) पर डबल लाइन को जोड़ने के लिए सलहना, पिपरियाकला एवं खन्ना बजारी स्टेशनों पर प्री नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग (Pre Non / Non Interlocking) का कार्य किया जाना है। जिसके चलते पमरे से प्रारंभ / टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। प्री नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग की अवधि इस प्रकार है।

> खन्ना बंजारी स्टेशन पर दिनांक 10.02.2022 तक

> पिपरियाकला स्टेशन पर दिनांक 09.02.2022 से 10.02.2022 तक

> सलहना स्टेशन पर दिनांक 10.02.2022 तक प्री नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। निरस्त गाड़ियों की विस्तृत जानकारी निम्न है।

1) गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी - बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन गाडी संख्या 06623 कटनी से बरगवा मेमू ट्रेन दिनांक 10.02.2022 तक (15 ट्रिप) और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन दिनांक 10.02.2022 तक (15ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस गाडी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2022 तक (04 ट्रिप) और वापसी में गाड़ी संख्या 22166. सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 01.02.2022 से 10.02.2022 तक (04 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3) गाडी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 06.02.2022 तक (02 ट्रिप) और वापसी में गाडी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 07.02. 2022 तक (02ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

Next Story