मध्यप्रदेश

बजट की नहीं होगी कमी, निजी की ही तरह सर्वसुविधा से लैस होंगे सरकारी विवि- मंत्री

mp college news
x
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि निजी की ही तरह सर्वसुविधा होंगे सरकारी विवि

मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय निजी विश्वविद्यालयों की ही तरह सर्वसुविधायुक्त होंगी। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में बजट की कमी आडे़ नहीं आने दी जाएगी। यह बातें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में नवनिर्मित सेमिनार हॉल, लाइब्रेरी और रिमोट सेसिंग लैब के लोकार्पण के अवसर पर कही।

उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिकता से नई शिक्षा नीति को लागू किया है। बीयू के 6 विभाग भौतिकी, भू-विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, तुलनात्मक भाषा एवं वाणिज्यिक को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विश्व बैंक से 11 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हुआ है। गौरतलब है कि रूसा द्वारा भी 20 करोड़ स्वीकृत किया गया है।इसमें से 15 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है। शेष 5 करोड़ भी जल्द दिए जाने की बात कही गई है। डा. यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम अलग-अलग विषयों पर एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। कुलपति प्रो. आरजे राव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित की जाएगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story