मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कहा, कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, महाराष्ट के लिए आने-जाने वाली बसों के परिवहन पर रोक

News Desk
19 March 2021 2:26 PM IST
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कहा, कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, महाराष्ट के लिए आने-जाने वाली बसों के परिवहन पर रोक
x
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त कमिश्नर्स, कलेक्टर्स तथा मेडिकल कॉलेज के डीन आदि से चर्चा करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण पुनः तेजी से फैल रहा है। इसके लिए नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती। व्यापार और रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त कमिश्नर्स, कलेक्टर्स तथा मेडिकल कॉलेज के डीन आदि से चर्चा करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण पुनः तेजी से फैल रहा है। इसके लिए नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती। व्यापार और रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी।

यह प्रदेश में गुड गवर्नेंस की पुनरू परीक्षा है। बिना पेनिक करें हमें कोरोना को परास्त करना है। मंत्रालय भोपाल से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों उज्जैन, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम और छिंदवाड़ा में भी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रखने के निर्देश दिए। वहीं महाराष्ट्र में बनी कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों के आवागमन पर 20 मार्च से रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए।

श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होली त्योहार के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक साथी अपने पैतृक ग्रामों और नगरों में लौटेंगे। उन्होंने मनरेगा तथा अन्य योजनाओं में पर्याप्त रोजगार देने की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामों में पर्याप्त रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं ताकि श्रमिक भाई संक्रमण प्रभावित शहरों की ओर जाने के लिए मजबूर न हों।
इलाज की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

Next Story