मध्यप्रदेश

रीवा संभाग के साथ ही जबलपुर और सागर में जल्द शुरू होगी टेलीमिडीसिन सेवा

News Desk
3 March 2021 8:38 PM IST
रीवा संभाग के साथ ही जबलपुर और सागर में जल्द शुरू होगी टेलीमिडीसिन सेवा
x
भोपाल। प्रदेश के तीन बड़े संभागांे में टेलीमेडिसीन सेवा शुरू होने जा रही है। जिसके तहत 515 पीएचसी केंद्रों में ये सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सेवा रीवा संभाग, जबलपुर एवं सागर में शुरू होगी। जहां शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिसीन विशेषज्ञ की सेवाएं टेलीमेडिसीन के माध्यम से दी जाएंगी। मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के तीन बड़े संभागों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

भोपाल। प्रदेश के तीन बड़े संभागांे में टेलीमेडिसीन सेवा शुरू होने जा रही है। जिसके तहत 515 पीएचसी केंद्रों में ये सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सेवा रीवा संभाग, जबलपुर एवं सागर में शुरू होगी। जहां शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिसीन विशेषज्ञ की सेवाएं टेलीमेडिसीन के माध्यम से दी जाएंगी। मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के तीन बड़े संभागों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

टेलीमेडिसिन के द्वारा यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों को छोटी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों में समय और पैसा बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने बताया है कि इस नई सेवा के लिए निजी एजेंसी का चुनाव हो चुका है। आने वाले 2 से 3 महीने के अंदर यह सुविधा पीएचसी में शुरू हो जाएगी।

एक-दो माह बाद पीएचसी में मिलने लगेगी सुविधा

बताया गया है कि आमजन इस सुविधा का लाभ लेने के लिये सबसे पहले मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी बीमारी डाक्टर को बताएगा। डाक्टर आवश्यकता अनुसार उसी बीमारी के विशेषज्ञ से बात करेंगे। इसके बाद विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी जांचों एवं दवाइयों को मरीजों के फोन पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा। मरीज इन दवाइयों को किसी भी उपचार केंद्र से ले सकेंगे। इस सुविधा के शुरू हो जाने से गरीबों व आमजनों को काफी लाभ मिलेगा। उन्हें अब अस्पतालों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। वहीं अनावश्यक खर्च और समय भी बच सकेगा। जगह-जगह खुले निजी नर्सिग होमों में होने वाली अनावश्यक वसूली से भी राहत मिलेगी।

Next Story