मध्यप्रदेश

मंगलवार को सायरन बजते ही जहां रहें वहीं लें यह संकल्प : MP NEWS

News Desk
22 March 2021 12:00 AM IST
मंगलवार को सायरन बजते ही जहां रहें वहीं लें यह संकल्प : MP NEWS
x
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उनके निर्देश के बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में हर रविवार को लाॅकडाउन प्रभावी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी उपाय मास्क का उपयोग करना आवश्यक है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उनके निर्देश के बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में हर रविवार को लाॅकडाउन प्रभावी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी उपाय मास्क का उपयोग करना आवश्यक है।

इसी तारतम्य में 23 मार्च मो सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश के सभी शहरों में सायरन बजेगा। जो जहां है वहीं दो मिनट खड़े होकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प लें। दुकानदानों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी दुकानों के सामने दूरी रखने के लिये गोले बनायें। गोले बनाने उन्होंने शहर में खुद निकलने की बात कही।

इसके अलावा 23 मार्च को शाम 7 बजे भी दो मिनट के लिये सायरन बजेगा और फिर यह सुनिश्चित करेंगे कि हमने और हमारे आसपास के लोगों ने मास्क लगाया है अथवा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क लगाना बहुत जरूरी है, इसलिये यह संकल्प अभियान शुरू किया जा रहा है। स्थिति बिगड़ने न पाये इसलिये हम संभल जायें। उन्होंने सचेत किया कि कोरोना की लहर बड़ी तेजी से बढ़ रही है। अनेक जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है जिसे रोकना जरूरी है।

Next Story