मध्यप्रदेश

एमपी से गुजरने वाली इन 5 जोड़ी ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट, 6 महीने तक अब होगा यह काम

Western Central Railway
x
Western Central Railway News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली पाँच जोड़ी ट्रेनों को तीन रेलवे स्टेशनों पर दिये गए प्रायोगिक ठहराव को अगले छह माह की अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Western Central Railway News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली पाँच जोड़ी ट्रेनों को तीन रेलवे स्टेशनों पर दिये गए प्रायोगिक ठहराव को अगले छह माह की अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पमरे से गुजरने वाली पाँच जोड़ी ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की बढ़ी हुई अवधि की विस्तृत जानकारी निम्न है।

1) गाड़ी संख्या 19167/ 19168 अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (Ahmedabad-Varanasi-Ahmedabad Express Train):- गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद से वाराणसी ट्रेन दिनांक 26.03.2022 से 22.092022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी से अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 25.03.2022 से 21.09.2022 तक भोपाल मण्डल के पिपरई गांव स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को बढ़ाया गया है।

2) गाड़ी संख्या 11125 / 11126 रतलाम-ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन (Ratlam-Gwalior Ratlam Express Train) : गाड़ी संख्या 11125 रतलाम से ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 27.03.2022 से 23.09.2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर से रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 28.03.2022 से 24.09.2022 तक भोपाल मण्डल के मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को बढ़ाया गया है।

3) गाड़ी संख्या 21125/21226 रतलाम-मिड-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन :- गाड़ी संख्या 21125 रतलाम से भिण्ड एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 27.03.2022 से 23.09.2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 21126 भिण्ड से रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 28.03.2022 से 24.09.2022 तक मोपाल मण्डल के मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को बढ़ाया गया है।

4) गाड़ी संख्या 19307 / 19308 इंदौर-चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन (Indore-Chandigarh-Indore Express Train):- गाड़ी संख्या 19307 इंदौर से - चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 07.04.2022 से 03.10.2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़ से इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 08.04.2022 से 04.10.2022 तक भोपाल मण्डल के बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को बढ़ाया गया है।

5) गाड़ी संख्या 11125 / 11126 रतलाम- ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन (Ratlam Gwalior Ratlam Express Train) :- गाड़ी संख्या 11125 रतलाम से ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन को दिनांक 28.03.2022 से 24.09.2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर से रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन को दिनांक 29.03.2022 से 25.09.2022 तक भोपाल मण्डल के बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को बढ़ाया गया है।

Next Story