मध्यप्रदेश

BHOPAL में चौका देने वाला मामला : पांच सौ करोड़ रूपए की कीमती जमीन 25 लाख में बेची, हड़कंप

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:46 AM IST
BHOPAL में चौका देने वाला मामला : पांच सौ करोड़ रूपए की कीमती जमीन 25 लाख में बेची, हड़कंप
x
BHOPAL : फर्जी हिबानामा तैयार कर जूनागढ़ हाउस की 3.11 एकड़ जमीन की महज 25 लाख रुपए में रजिस्ट्री कर दी गई। जबकि

BHOPAL : फर्जी हिबानामा तैयार कर जूनागढ़ हाउस की 3.11 एकड़ जमीन की महज 25 लाख रुपए में रजिस्ट्री कर दी गई। जबकि जमीन की कीमत करीब पांच सौ करोड़ है।

पीडि़त तेल कारोबारी को यह जमीन वसीयत में मिली थी। कारोबारी के आवेदन की जांच के बाद कोहेफिजा पुलिस ने जालसाज दो महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के मुताबिक इंदौर निवासी राजेश कुकरेजा तेल के बड़े कारोबारी हैं। उन्होंने लिखित में शिकायती आवेदन देकर पुलिस को बताया था कि कोहेफिजा स्थित जूनागढ़ हाउस की 3.11 एकड़ जमीन उनकी है। जोकि उन्हें वसीयत मिली थी। लेकिन जालसाज महिला अफरोज जहां, इशरत जहां और मुशीर उर्फ मुस्सु ने फर्जी हिबानामा तैयार कर वर्ष 2010 में बंसल ग्रुप के नाम रजिस्ट्री कर दी।

जालसाजों ने 25 लाख रुपए की जमीन की रजिस्ट्री की है, जबकि जमीन की कीमत करीब पांच सौ करोड़ है। जालसाजी का खुलासा होने पर उन्होंने अपने स्तर पर जमीन हासिल करना चाहा, लेकिन इसमें वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी महिला अफरोज जहां, इशरत जहां और मुशीर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Next Story