मध्यप्रदेश

अजमेर के लिए कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, उर्स मेला यात्रियों को रेलवे ने दी सुविधा

Sanjay Patel
27 Jan 2023 8:05 AM GMT
अजमेर के लिए कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, उर्स मेला यात्रियों को रेलवे ने दी सुविधा
x
MP News: रेलवे द्वारा राजस्थान के अजमेर में उर्स मेला के चलते स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी। यह ट्रेन 28 जनवरी से प्रारंभ होगी। जबलपुर-दौराई के बीच यह उर्स स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाई जाएगी।

रेलवे द्वारा राजस्थान के अजमेर में उर्स मेला के चलते स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी। यह ट्रेन 28 जनवरी से प्रारंभ होगी। जबलपुर-दौराई के बीच यह उर्स स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन सागर, गुना, कटनी और दमोह से भी गुजरेगी। जबकि मालखेड़ी, गुना, रुठियाई स्टेशन पर हाल्ट भी लेगी। जिसके कारण अजमेर जाने व आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

जबलपुर स्टेशन से सुबह 9.10 बजे होगी रवाना

रेलवे सूत्रों के मुताबिक गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-दौराई उर्स स्पेशल ट्रेन 28 एवं 30 जनवरी को जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। जबलपुर से यह ट्रेन 9 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान कर कटनी-मुड़वारा, दमोह, सागर होते हुए मालखेड़ी दोपहर 2.03 बजे पहुंचेगी। जहां से दोपहर 2.05 बजे प्रस्थान कर शाम 6.35 बजे गुना, 7.18 बजे रुठियाई, रात 2.15 बजे जयपुर, अगले दिन तड़के 4.40 बजे अजमरे और इसके बाद 5.30 बजे दौराई स्टेशन पहुंचेगी।

दौराई स्टेशन से सुबह 11.45 बजे करेगी प्रस्थान

बताया गया है कि गाड़ी संख्या 01708 दौराई-जबलपुर उर्स स्पेशल ट्रेन 29 एवं 31 जनवरी को चलेगी। यह ट्रेन दौराई स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। जिसके बाद यह दोपहर 12 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 2.55 बजे जयपुर, रात 10.33 बजे रुठियाई, रात 11.05 बजे गुना, रात 01.28 बजे मालखेड़ी से सागर, दमोह, कटनी-मुड़ावारा होते हुए अगले दिन सुबह 8.50 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।

स्पेशल ट्रेन का यहां होगा स्टापेज

अजमेर उर्स मेला के लिए प्रारंभ होने वाली स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, सात शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। जबलपुर-दौराई और दौराई-जबलपुर स्पेशल ट्रेन का कटनी-मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, गुना, रुठियाई, सोगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेशनों पर स्टापेज रहेगा। इस ट्रेन के प्रारंभ होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Next Story