मध्यप्रदेश

बेंगलुरु-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, एमपी के जबलपुर, इटारसी, सतना के रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ, दिया है हाल्ट

बेंगलुरु-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, एमपी के जबलपुर, इटारसी, सतना के रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ, दिया है हाल्ट
x
KSR Bengaluru Danapur Special Train Time Table: केएसआर बंगलुरु-दानापुर के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

KSR Bengaluru Danapur Special Train Time Table: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा की ध्यान में रखते हुए समय समय पर महत्वपूर्ण निर्णय लेता आया है। देश भर में रेल विभाग विभिन्न समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का सञ्चालन कर रहा है।

एक बार फिर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से केएसआर बंगलुरु-दानापुर के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी जबलपुर एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 06567 केएसआर बैगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (KSR Bengaluru - Danapur Express Special Train) दिनाँक 30.05.2023 को केएसआर बैंगलुरु स्टेशन से प्रातः 06:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 13:40 बजे इटारसी जबलपुर 17.10 बजे सतना रात्रि 2010 बजे और तीसरे दिन सुबह 08:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट की बात की जाए तो रास्ते में यह गाड़ी कृष्णराजपुरम, जोल्लारपेट्टई, काटपाडी, अरक्कोणम्, पेरम्बूर गुदुर, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी जबलपुर सतना, प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्यय एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

अगर कोच कंपोजीशन की बात करें तो इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी 02 सामान्य श्रेणी 02 एसएलआरडी सहित 21 कोच रहेंगे।

Next Story