मध्यप्रदेश

Sidhi Bus Accident Update : दूसरे दिन सुबह दो और शव मिले, 51 पहुंची मृतकों की संख्या, सीधी पहुंचे सीएम

Aaryan Dwivedi
17 Feb 2021 2:00 PM GMT
Sidhi Bus Accident Update : दूसरे दिन सुबह दो और शव मिले, 51 पहुंची मृतकों की संख्या, सीधी पहुंचे सीएम
x
Sidhi Bus Accident Update / मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह 7ः30 बजे यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में समा गई थी. इस हादसे में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों की जलसमाधि हो गई थी. सीधी कलेक्टर के अनुसार बुधवार की सुबह तक 51 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें 24 पुरुष 21 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली एवं सतना जिले के बताए जा रहे हैं. दुर्घटनाग्रस्त बस सीधी जिले से सतना जिले की ओर जा रही थी लेकिन रामपुर नैकिन स्थित पाटन नहर में हादसा ग्रस्त हो गई. बुधवार को सीएम (CM Shivraj Singh Chouhan) सीधी पहुंचे हैं. वे यहां घटना का जायजा लेने के साथ मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Sidhi Bus Accident Update / मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह 7ः30 बजे यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में समा गई थी. इस हादसे में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों की जलसमाधि हो गई थी. सीधी कलेक्टर के अनुसार बुधवार की सुबह तक 51 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें 24 पुरुष 21 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली एवं सतना जिले के बताए जा रहे हैं. दुर्घटनाग्रस्त बस सीधी जिले से सतना जिले की ओर जा रही थी लेकिन रामपुर नैकिन स्थित पाटन नहर में हादसा ग्रस्त हो गई. बुधवार को सीएम (CM Shivraj Singh Chouhan) सीधी पहुंचे हैं. वे यहां घटना का जायजा लेने के साथ मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

बताया जा रहा है सड़क संकरी होने की वजह से ट्रक से पासिंग लेते समय बस का पिछला पहिया फिसल गया और बस 22 फीट गहरी नहर में जा गिरी. चालक समेत सात लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया. सूचना पाते ही सीधी और रीवा जिले का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. साथ ही एसडीआरएफ की टुकड़ी राहत कार्य में जुट गई. सतना सीधी स्टेट हाईवे पर छुहिया घाटी में 5 दिनों से जाम की स्थिति निर्मित थी जिसके चलते चालक बस को नहर के रास्ते ले जा रहा था, और ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया.

क्षमता से अधिक बस में सवार थे यात्री

बताया जा रहा है बस की क्षमता 32 सीटों की थी लेकिन इसमें 58 यात्रियों को बैठाया गया. अमूमन रीवा संभाग की लगभग सभी बसों में यही हालात बने होते हैं. इस घटना के पीछे प्रशासन भी सवाल के घेरे में आ जाता है क्योंकि ना तो आरटीओ ही चेकिंग करता है और ना ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी ध्यान देते हैं. ऐसे में बस संचालक मनमाने तरीके से क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर उन्हें बसों में खड़ा कर यात्रा करवाते हैं और उनकी जान संकट में डाल देते हैं.

5 दिनों से छुहिया घाटी में जाम

बता दें पिछले 5 दिनों से सीधी रीवा मार्ग पर छुहिया घाटी में ट्रक के खराब हो जाने से जाम की स्थिति बनी हुई है, यहां का रास्ता पहाड़ी और घुमावदार है और बेहद खतरनाक भी है. सड़क भी जर्जर है. जब भी कोई बड़ा वाहन इस रास्ते में खराब हो जाता है तो जाम लग ही जाता है. घाटी में जाम के स्थिति थी इस वजह से ही चालक ने घाटी के स्थान पर नहर के रास्ते बस निकालने का निर्णय लिया और उसके इस निर्णय की वजह से 58 यात्रियों के जान पर आ गई. अगर पुलिस या प्रशासनिक अमला वक्त रहते इस जाम को खुलवा देते तो शायद इतने लोगों की जान नहीं जाती और ना ही ऐसा वीभत्स हादसा जिले में होता.


Next Story