Bhopal Lokayukta Trap News: जमीन का सीमांकन करने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक अनिल मालवीय को भोपाल लोकायुक्त ने ट्रेप किया है। आरआई के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
5 हजार वर्ग फिट जमीन का था सीमांकन
जानकारी के अनुसार भोपाल के ग्राम हिनोतिया तहसील कोलार में 5 हजार वर्ग फीट की जमीन के सीमांकन के लिए तहसीलदार ने आरआई अनिल मालवीय को मार्क किया था। अनिल मालवीय फरियादी को बुलाया। भूखंड के सीमांकन के लिए 30 हजार रुपए देने के लिए बोला। तो वही 25 हजार रूपये आरआई ले रहा था और वह लोकायुक्त के हाथ चढ़ गया। बताया जा रहा है कि अरोपी आरआई अनिल मालवीय अपने दोस्त हुकुम सिंह के माध्यम से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। पूरे मामले में लोकायुक्त जांच कर्रवाई कर रही है।