मध्यप्रदेश

शिवराज बनेगे चौथी बार मध्यप्रदेश के CM, ये बंद योजना फिर होगी चालू, नहीं होगी बजट की कमी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:47 AM IST
शिवराज बनेगे चौथी बार मध्यप्रदेश के CM, ये बंद योजना फिर होगी चालू, नहीं होगी बजट की कमी
x
भोपाल : तीन बार लगातार मुख्यमंत्री पद पर रहे शिवराज की योजनाए जनहित तक तेजी से फैली थी और उनकी योजनाओ का असर

भोपाल : तीन बार लगातार मुख्यमंत्री पद पर रहे शिवराज की योजनाए जनहित तक तेजी से फैली थी और उनकी योजनाओ का असर पूरे मध्यप्रदेश में देखने को भी मिल रही थी उनकी कई योजनाए सीधे तौर पर जनता को हित दे रही थी समूचे मध्यप्रदेश में शिवराज ने विकास की धारा बहा दी और धीरे-धीरे करके वो मामा नाम से फेमस हो गए |

चौतरफा विकास

शिवराज मुख्यमंत्री रहते हुए जनता के विकास के लिए कभी भी बजट की कमी नहीं आने दी और लगातार विकास करते रहे साथ ही उनके साथ विधायक और मंत्री भी अपने छेत्रो में विकास किया | मध्यप्रदेश की महिलाओ के लिए मामा ने ये योजनाए चलाई लाडली लक्ष्मी योजना, कन्याधन योजना, जननी सुरक्षा योजना चलाई. छात्र-छात्राओं के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना और मेधावी छात्र योजना शुरू की.

किसानो के लिए भवान्तर योजना जिससे किसानो को काफी लाभ मिला और आज भी इस योजना को याद किया जा रहा है बताया जा रहा है की मामा के आने से इन योजनाओ को विकास मिलेगी
Next Story