मध्यप्रदेश

होली से पहले शिवराज सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS

होली से पहले शिवराज सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS
x
MP NEWS। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने होली से ठीक पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के करीब पांच लाख कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की एरियर की तीसरी व अंतिम किस्त की 75 प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है। यह राशि जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आ जाएगी।

MP NEWS। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने होली से ठीक पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के करीब पांच लाख कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की एरियर की तीसरी व अंतिम किस्त की 75 प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है। यह राशि जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आ जाएगी।

विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इससे सरकार के खजाने पर करीब 1400 करोड़ रुपए का भार आएगा। जानकारी के मुताबिक सरकार ने कोविड-19 के कारण 1 मई, 2020 से देय एरियर की तीसरी व अंतिम किस्त का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया था। सरकार ने दिवाली से पहले अटूबर, 2020 में 25 प्रतिशत राशि का भुगतान कर्मचारियों को किया था।

हालांकि इसके साथ ही सरकार ने अब सातवें वेतनमान के एरियर की अंतिम किस्त की 75 प्रतिशत राशि का नकद भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है। विा विभाग के आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को एरियर से 10 प्रतिशत अंशदान काटने के बाद शेष राशि का भुगतान होगा।

प्रदेश में वर्ष 2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जाती है। ऐसे कर्मचारियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है। ऐसे ही वर्ष 2005 से पहले के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत जीपीएफ काटकर शेष राशि का नकद भुगतान किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में एरियर कर शेष राशि के भुगतान का वादा किया था।

Next Story