
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के हजारों रोजगार...
एमपी के हजारों रोजगार सहायकों को शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा, दोगुना हुआ मानदेय; अब खाते में आएगी इतनी राशि

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों के सम्मलेन में कई बड़ी घोषणाएं की है
मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार ने हजारों रोजगार सहायकों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य में रोजगार सहायकों के मानदेय में इजाफा का ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. साथ ही कहा है कि अब रोजगार सहायकों को सेवाएं मनमानें ढंग से समाप्त नहीं की जा सकेंगी. इसके अलावा रोजगार सहायकों को छुट्टियों का लाभ देने की बात सीएम ने कही है.
रोजगार सहायकों को दोगुना वेतन मिलेगा
दरअसल, बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों के सम्मलेन में कई बड़ी घोषणाएं की है. सीएम ने कहा है कि राज्य के करीब 20 हजार कर्मचारियों का वेतन तत्काल रूप से 9000 से बढ़ाकर 18000 रुपए कर दिया गया है.
सीएम ने कहा, मैं आज यहाँ रोजगार सहायक के जीवन से अनिश्चितता को समाप्त करने के लिए आया हूँ. अब किसी भी रोजगार सहायक की सेवाएं किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होंगी. मैं यह भी तय कर रहा हूं कि पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50 फीसदी रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाए और भविष्य में नियुक्ति से लेकर स्थानांतरण एवं अन्य सभी प्रक्रियाएं अब पंचायत सचिव के सामान ही हों.
रोजगार सहायकों को अवकाश का लाभ मिलेगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों के मानदेय दोगुना करने की घोषणा के साथ उन्हें अवकाश, मातृत्व अवकाश और स्वैच्छिक अवकाश देने के प्रावधान का भी ऐलान किया है. सीएम ने कहा, रोजगार सहायकों को विशेष रूप से 15 दिनों का पितृत्व अवकाश भी दिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि अब उचित प्रक्रियाओं के बगैर रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जाएंगी. गंभीर मामलों में ही सेवाएं समाप्त की जाएंगी. अब ऐसा नहीं होगा कि गलती कोई और करे और निपटा रोजगार सहायक को दिया जाय. बिना वकील, बिना दलील और बिना अपील के सेवा समाप्त नहीं होगी. पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, अगर अपराध गंभीर है तो ही सेवा समाप्त होगी.
बता दें राज्य भर में लगभग 20400 रोजगार सहायक हैं. जो विभिन्न पंचायतों में पदस्थ हैं, इनके पास समग्र आईडी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर नरेगा के निर्माण कार्यों के सुपरविजन तक का कार्य होता है. लम्बे समय से रोजगार सहायक सरकार से वेतन बढ़ाने और नियमतिकरण की मांग कर रहें थें. कई बार अपनी मांगो को लेकर रोजगार सहायक अलग अलग तरीकों से अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं.
सभी रोजगार सहायकों का वेतन तत्काल ₹9 हजार से बढ़ाकर ₹18 हजार किया जाएगा। pic.twitter.com/FLEcpwgEuM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 28, 2023
पॉइंट्स में समझिये रोजगार सहायकों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुख्य घोषणाएं
- वर्तमान में रोजगार सहायकों को मिल रहे मानदेय को दोगुना कर दिया गया है, यानी अभी तक रोजगार सहायकों को 9000 रुपए मासिक मानदेय मिल रहा था, जिसके स्थान पर अब 18000 रुपए मानदेय देने की व्यवस्था की गई है.
- सभी रोजगार सहायकों को अवकाश, मातृत्व अवकाश, सामान्य अवकाश, विशेष कर 15 दिवस का पितृत्व अवकाश की सुविधा दी जाएगी.
- रोजगार सहायकों को सेवाएं अब यूं ही नहीं समाप्त हो सकेंगी. विभागीय जांच, अन्य जांच और प्रक्रियानुरूप ही गंभीर अपराध होने पर उनकी सेवाएं समाप्त होंगी या फिर उचित कार्रवाई होगी.
- पंचायत सचिवों की नियुक्ति में 50 फीसदी का आरक्षण रोजगार सहायकों के लिए सुरक्षित रहेगा.
- रोजगार सहायकों को स्थानांतरण और नियुक्ति से सम्बंधित कार्यों में भविष्य में पंचायत सचिवों के समान ही माना जाएगा, इसके लिए अलग से नियम बनाने की बात कही गई है.




