
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- विधायक दल के नेता चुने...
विधायक दल के नेता चुने गए 'शिवराज', आज 9 बजे चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

भोपाल. तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। विधायक दल की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय विनय सहस्त्रबुद्धे मौजूद रहे। नेता चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सबसे बड़े दल का नेता होने के नाते सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया।
शिवराज आज रात 9 बजे राज्यपाल के समक्ष चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही शिवराज आज से ही वल्लभ भवन में कारभार सम्हालेंगे। उन्होंने बताया की कोरोना वायरस को लेकर जरूरी कदम उठाने हैं।
शिवराज ने कहा :- कोरोना से बचाव के लिए काम करना होगा
- कोरोना सबसे बड़ी चुनौती है, सबको मिलकर इसे हराना है.
- पिछली सरकार ने सब बर्बाद कर दिया
- आज रात भर मंत्रालय में बैठकर काम करूंगा
- प्रदेश के विकास के लिए काम कर्नेगे
- शासन की शैली में बदलाव होगा
- एमपी को नंबर वन बनाने के लिए काम करेंगे
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता कमल नाथ ने 20 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करने के पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ सिंधिया समर्थक 6 मंत्री और 13 विधायकों ने भी अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए। वहीं भोपाल में 2 और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। इसके बाद कमलनाथ सरकार संकट में आ गई। फिर 11 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद पार्टी ने सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया।