
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- BHOPAL में 1400 लोगो...
BHOPAL में 1400 लोगो की स्क्रीनिंग, ये सभी विदेश से लौटे, सरकार की बढ़ी चिंता

जिला प्रशासन द्वारा शहर में 1400 लोग ऐसे ढूंढे गए हैं। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री विदेशी है। इसका मतलब उत लोग बीते दो से तीन महीनों में किसी न किसी देश की यात्रा कर लौटे हैं।
लिहाजा जिला प्रशासन ने इन सब को कोरोना वायरस का वाहक मानते हुए संदिग्ध की श्रेणी में है। इन सबके घरों में कोरोना संदिग्ध के नाम से नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। ताकि अन्य लोग इनसे दूरी बना कर रों। कोरोना कोविड-19 वॉर रूम से मिली जानकारी अनुसार पटवारी और जोन पटवारियों को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक 100 सैंपल की जांच, 2 पॉजीटिव वॉर रूम से मिली जानकारी अनुसार अब तब भोपाल में 100 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से केवल दो सैंपल ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
जबकि 98 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार को शहर के कुल 14 संदिग्ध के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। 350 लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग कोरोना कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए केके ससेना के कारण 350 लोग भी इस जानलेवा वायरस के राडार पर आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सामने अब इन 350 लोगों को वायरस की मार से बचाने की चुनौती है। हालांकि अभी तक सौ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। जबकि 250 से ज्यादा लोगों को अब तक एप्रोच किया जा चुका है। कोविड-19 वॉर रूम से मिली जानकारी अनुसार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी पत्रकार केके ससेना में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें यह वायरस उनकी बेटी से मिला है। सक्सेना की बेटी लंदन से 18 मार्च को भोपाल आई थी। इसके बाद 22 मार्च को उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
बेटी का सैंपल पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ससेना परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 25 मार्च को केके ससेना का सैंपल पॉजीटिव पाया गया। सीएम हाउस की प्रेस कान्फेंस कवर करने वालों की चिंता बढ़ी कोविड-19 वॉर रूम से पता चला है कि 20 मार्च को तत्कालीन मुयमंत्री कमलनाथ की प्रेसवार्ता में केके ससेना शामिल हुए थे। इस प्रेसवार्ता में शहर के 350 से ज्यादा मीडियाकर्मी भी पहुंचे थे। इस आधार पर विभाग का मानना है कि ये संख्या 350 पत्रकार संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। इसलिए विभाग ने ज्यादातर की सूची तैयार कर उनसे संपर्क साध लिया है। बाकी शेष लोगों से विभाग ने अपील की है कि वह स्वयं अपनी जांच के लिए जेपी अस्पताल पहुंचे। जेपी अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड 350 लोगों के अलावा अन्य की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए जयप्रकाश अस्पताल में स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है। जहां दो डॉटर की ड्यूटी तैनात की गई है। कलेटर ने सभी 350 पत्रकार अन्य लोगों से अपील की है कि स्पेशल वार्ड पहुंचकर अपनी स्क्रीनिंग कराएं।