सतना

युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दबोचा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:17 AM GMT
युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दबोचा
x
सतना। युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को ताला थाना प्राारी राजेन्द्र पाठक ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।

सतना। युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को ताला थाना प्राारी राजेन्द्र पाठक ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।

उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को फरियादी दिनेश यादव पिता बैजनाथ यादव निवासी ललितपुर क्रमांक 1 चौकी मुकुंदपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मोहन केवट निवासी ललितपुर क्रमांक 1 ने उसे कुल्हाड़ी से हाथ में मारा है दिनेश यादव का हाथ चोट के कारण लहू.लुहान था । इस कारण प्रथम दृष्टया फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मोहन केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 46/2020 धारा 294, 324 , 506 ताहि का प्रकरण कायम कर पीडि़त फरियादी दिनेश यादव को चिकित्सकीय उपचार हेतु रीवा रवाना किया गया सूचना की तस्दीक जरिए टेलीफोन ग्राम ललितपुर क्रमांक 1 के जनप्रतिनिधियों से की गई जो बताए कि मोहन केवट असर लड़ाई झगड़ा करके जंगल तरफ भाग जाता है। उसके बारे में तत्काल कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है। दिनेश यादव के परिवार के लोग बताएं कि मारपीट कर मोहन केवट जंगल तरफ भाग गया है।घटना की चश्मदीद दिनेश यादव व उसकी पत्नी रीवा में थे।इस कारण घटना की वास्तविक जानकारी पुलिस को नहीं हो पाई। इसी दिन शाम को करीब 6:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी मोहन केवट खेत में जंगल तरफ मृत हालत में पड़ा है। तत्काल मौके पर जाकर घटना की तस्दीक की गई तो मोहन केवट की लड़की गीता केवट ने बताया कि मेरे पिताजी लड़ाई झगड़ा कर जंगल तरफ भाग गए थे।मोहन केवट को गांव के दिनेश यादव पिता बैजनाथ यादवए संतोष यादव उर्फ गुड्डू पिता बैजनाथ यादव ,राजभान पिता रामनारायण यादव, राजेंद्र यादव पिता हनुमानजी यादवए आशीष यादव पिता राजेंद्र यादव ने कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से मारपीट किए थे। गीता केवट की रिपोर्ट पर उपरोक्त पांचों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149 ,302 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 23 मार्च को प्रकरण के सभी आरोपीगणों को त्वरित रूप से गिरतार किया गया है। जिन्हें 24 मार्च को न्यायालय अमरपाटन में पेश किया गया । न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

ये आरोपी गिरफ्तार

दिनेश यादव पिता बैजनाथ यादव, संतोष यादव उर्फ गुड्डू पिता बैजनाथ यादव, राजभान पिता रामनारायण यादव, राजेंद्र यादव पिता हनुमानजी यादव, आशीष यादव पिता राजेंद्र यादव।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story