
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना: विदेश से लौटें...
मध्यप्रदेश
सतना: विदेश से लौटें डॉक्टर दम्पति समेत 5 लोग Isolate किए गए, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:47 AM IST

x
सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहाँ एक डॉक्टर दम्पति विदेश से लौटा था, जिन्हे isolate किया गया है.
सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहाँ एक डॉक्टर दम्पति विदेश से लौटा था, जिन्हे isolate किया गया है.
बताया जा रहा है मेडिसिन के डॉक्टर दम्पति डॉ राजेश जैन एवं डॉ कुसुम जैन कुछ दिनों पहले विदेश से लौटे थें. दम्पति समेत 5 लोगों पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. एहतियातन पाँचों लोगों को isolate किया गया है. सभी की जाँच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
इस खबर के फैलते ही सतना में सनाका खींच गया है. वहीँ मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 27 पोस्टिटिव केस मिल चुके हैं, जबकि 2 लोगों की जान जा चुकी है.
Next Story