सिलपरा नहर के टरबाईन में मिला सेल्समैन का शव, जांच में जुटी पुलिस- Rewa News
रीवा। शहर के बिछिया थाना अंतर्गत सिलपरा नहर में शनिवार को शव देखा गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।

सेल्समैन का है शव
नहर के टरबाईन मिले शव की पहचान अशोक साकेत निवासी भोलगढ़ थाना चोरहटा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह पेशे से सेल्समैन था। 15 दिन पूर्व लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
नहर के किनारे मिला थी बाइक
बताया जा रहा है कि लापता सेल्समैन अशोक साकेत की बाइक सिलपरा नहर के किनारे लाबारिश हालत में मिली थी। पुलिस की जांच से स्पष्ट होगा कि बाइक सबार हादसे का शिकार हो गया या फिर उसके साथ कोई घटना हुई थी।