रीवा

रीवा जिला पंचायत CEO ने 8 ग्राम प्रधानों को नोटिस थमाई, 16 सचिवों को निलंबित किया, देखें लिस्ट...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:29 AM GMT
रीवा जिला पंचायत CEO ने 8 ग्राम प्रधानों को नोटिस थमाई, 16 सचिवों को निलंबित किया, देखें लिस्ट...
x
रीवा जिला पंचायत CEO, रीवा द्वारा पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों पर बड़ी कार्रवाई की है. CEO द्वारा 8 ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जा

रीवा. जिला पंचायत CEO, रीवा द्वारा पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों पर बड़ी कार्रवाई की है. CEO द्वारा 8 ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है, साथ ही 16 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रीवा जिला पंचायत CEO स्वप्निल वानखेड़े द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं प्रधानों पर कार्रवाई की गई है.

पंचायत सचिव जिन्हे निलंबित किया गया है

1. सर्फराजुद्दीन अंसारी हटवा निर्भयनाथ हनुमना वित्तीय अनियमितता 2. रजय प्रताप सिंह ठुर्रीहा हनुमना वित्तीय अनियमितता 3. रंगीले कोल हाटा हनुमना वित्तीय अनियमितता
4. हरिकृष्ण नारायण पांडेय छिरेंहटा रीवा वित्तीय अनियमितता 5. राजेंद्र गौतम लौरकला मऊगंज वित्तीय अनियमितता 6. शैलेन्द्र पांडेय पनिगवां मऊगंज आपराधिक प्रकरण/दायित्व में अनुपस्थित रहना
7. राम विफल वर्मा बाबा की बरौली जवा वित्तीय अनियमितता 8. सत्येंद्र वर्मा जिलहरी नईगढ़ी वित्तीय अनियमितता 9. अच्छेलाल पटेल कैथा गंगेव वित्तीय अनियमितता 10. राजेश सिंह गोदरी 10 गंगेव वित्तीय अनियमितता
11. अरविन्द सिंह टंगहा त्योंथर वित्तीय अनियमितता 12. रामजी सिंह डाढाकला त्योंथर वित्तीय अनियमितता 13. पवन कुमार सिंह चौखड़ा त्योंथर वित्तीय अनियमितता 14. अशोक तिवारी बरुआ त्योंथर वित्तीय अनियमितता
15. श्रीनाथ दीपांकर घरेटा त्योंथर वित्तीय अनियमितता 16. उग्रसेन पटेल बघमडा रायपुर कर्चुलियान वित्तीय अनियमितता ओवरब्रिज निर्माण में गिरा पिलर बनाने वाले टावर बड़ा हादसा टला

ग्राम प्रधान, जिन्हे वित्तीय अनियमितता के चलते पद से हटाए जाने बावत कारण बताओ नोटिस जारी की गई है

  1. श्रीमती विटोल, ग्राम टगहा, त्योंथर
  2. गायत्री देवी, चौखड़ा, त्योंथर
  3. आशा पटेल, बघमडा, रायपुर कर्चुलियान
  4. गेदउआ प्रजापति, लौरकला, मऊगंज
  5. राजेश साहू, मोहरबा, सिरमौर
  6. संतोष सिंह, छिरेंहटा, रीवा
  7. दुर्गा सिंह, गोदरी 10, गंगेव
  8. संतकुमार पटेल, कैथा, गंगेव

रोजगार सहायक, जिनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया है

  1. अशोक कुमार साहू, मोहरबा 481, सिरमौर
  2. अरविन्द सिंह, माडौ, सिरमौर
  3. सभानारायण यादव, हाटा, हनुमना
  4. प्रियंका मिश्रा, हटवा, हनुमना

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story