रीवा

REWA में CM SHIVRAJ का वादा, शहीद दीपक की पत्नी को सरकारी नौकरी, परिजनों को 1 करोड़ रूपए, पक्का मकान या एक पॉल्ट दिया जाएगा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
REWA में CM SHIVRAJ का वादा, शहीद दीपक की पत्नी को सरकारी नौकरी, परिजनों को 1 करोड़ रूपए, पक्का मकान या एक पॉल्ट दिया जाएगा
x
REWA में CM SHIVRAJ का वादा, शहीद दीपक की पत्नी को सरकारी नौकरी, परिजनों को 1 करोड़ रूपए, पक्का मकान या एक पॉल्ट दिया जाएगा

REWA में CM SHIVRAJ का वादा, शहीद दीपक की पत्नी को सरकारी नौकरी, परिजनों को 1 करोड़ रूपए, पक्का मकान या एक पॉल्ट दिया जाएगा

REWA: मध्यप्रदेश के CM SHIVRAJ ने शहीद दीपक के परिजनो से वादा किया की उनके परिवार के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है। सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश सरकार ने तय किया है कि शहीद स्व. दीपक सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि, पक्का मकान या प्लॉट तथा उनकी धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहीद स्व. दीपक सिंह के ग्राम के मार्ग का नामकरण उनके नाम से किया जाएगा।

MP: जेसीबी मशीन वाले से मांगी थी घूंस, SI समेत 5 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

रीवा जिले के फरेंदा गांव पहुंचकर शहीद सैनिक दीपक सिंह की शवयात्रा में शामिल होकर कंधा भी दिया। दीपक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गत 16 जून को स्व. दीपक सिंह चीनी ( Boycott Chinese Products ) सेना ( galwan valley ) के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में संघर्ष के दौरान शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, सांसद जर्नादन मिश्र, विधायक दिव्यराज सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपक जैसे भारत के सपूत के रहते भारत को कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों ने जिस साहस का परिचय देकर चीन के घुसपैठिए सैनिकों के साथ संघर्ष किया है, उस पर समूचे भारत को गर्व है।

दिल्ली से रीवा आये भाई-बहन कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट निगेटिव आई तो होगा ये..

रीवा। दिल्ली से आये शहर के रतहरा निवासी भाई-बहन कोरोना संक्रमित हो गये, जिन्हें चिरहुला मंदिर के समीप प्रधानमंत्री आवास में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कराया गया था। शुक्रवार को चिकित्सकों ने एक बार फिर से इनका सेंपल जांच हेतु लिया। हालांकि जांच रिपोर्ट शनिवार तक ही आने की जानकारी प्राप्त हुई है।

बहुचर्चित हनीट्रैप मामला: निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह को नगर निगम रीवा अटैच किया गया

डॉक्टरों की मानें तो यदि इन संक्रमित भाई-बहन की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। दोनों की स्थिति वर्तमान में बिलकुल सामान्य बताई जा रही है। शनिवार को जाँच रिपोर्ट आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि रतहरा निवासी युवक दिल्ली से आया हुआ था, जिसका सेंपल बीते 6 जून को जांच के लिए भेजा। जिसकी जाँच रिपोर्ट 8 जून की देर रात्रि आई जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई। वहीं उसके संपर्क में रही उसकी बहन भी संक्रमित निकली। हालांकि चाचा की रिपोर्ट निगेटिव रही। शनिवार को इनकी भी यदि जांच रिपेार्ट निगेटिव रही तो इनकी घर वापसी कराई जायेगी। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story