रीवा

कोरोना से जंग जीत कर रीवा में 3 रोगी और हुये स्वस्थ्य, ख़ुशी की लहर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:23 AM GMT
कोरोना से जंग जीत कर रीवा में 3 रोगी और हुये स्वस्थ्य, ख़ुशी की लहर
x
कोरोना से जंग जीत कर रीवा में 3 रोगी और हुये स्वस्थ्य, ख़ुशी की लहर रीवा: संपूर्ण विंध्य क्षेत्र में डॉक्टरों तथा नर्सों के अथक प्रयासों से

कोरोना से जंग जीत कर रीवा में 3 रोगी और हुये स्वस्थ्य, ख़ुशी की लहर

रीवा: संपूर्ण विंध्य क्षेत्र में डॉक्टरों तथा नर्सों के अथक प्रयासों से कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज शासकीय आयुर्वेद अस्पताल रीवा के कोविड सेंटर में भर्ती 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने पुष्पवर्षा कर उनके घर के लिए रवाना किया।

ये हैं भारत की 13 सबसे अधिक भूतिया जगहें, इनके बारे में जानकर आपकी रूह कांप उठेगी

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने स्वस्थ्य हुये व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण से बचने व सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा अन्य सुरक्षात्मक उपाय कर स्वंय को इस संक्रमण से बचायें तथा दूसरों को भी बीमार न होने दें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि सभी लोग आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। आयुर्वेद विभाग द्वारा दिये गये त्रिकुट काढ़ा का नियमित रूप से सेवन करें इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना से स्वस्थ्य हुये व्यक्तियों ने कोविड सेंटर में दी गयी चिकित्सा सुविधाओं, भोजन व अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।

जानिए कौन हैं Sundar Pichai! जो हैं दुनिया में सबसे अधिक Salary पाने वाले CEO, इनकी वेतन जान दांतों तले उंगली दबा लेंगे…

इस अवसर पर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कोरोना विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना से मुक्त होने के बाद भी इससे बचाव की पूरी सावधानी बरते। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाये तथा सार्वजनिक स्थानों में फिजिकल दूरी सहित अन्य कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करें। जो दवायें व टानिक दी गयी हैं उनका निर्देशों के अनुसार सेवन करें। त्रिकुट काढ़ा पीये साथ ही नियमित योग अभ्यास करें। कोरोना से भयभीत न हो सावधानी रखकर इससे बचा जा सकता है। इस अवसर पर आयुर्वेद कालेज के डीन डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. आनंत मिश्रा, उप संचालक डॉ. एनपी पाठक, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव सहित चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे।

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story