
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: लॉकडाउन में पैदल...
रीवा: लॉकडाउन में पैदल लौट रहें श्रमिकों को वाहन ने कुचला, दो की मौत, दो गंभीर

रीवा. चोरहटा के पास हाईवे पर लॉकडाउन में पैदल लौट रहें श्रमिकों को वाहन ने कुचल दिया। जिसमें दो की मौत हो गई है और दो गंभीर बताए जा रहें हैं। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को मैहर से पैदल चलकर दर्जन भर से अधिक लोग यूपी के रायबरेली जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे वे जैसे ही चोरहटा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी वहां से गुजरे भारी वाहन ने चार लोगों को टक्कर मार दी। श्रमिकों को कुलचते हुए वाहन निकल गया।
सीधी: जांच के लिए फिर रीवा भेजे गए 21 कोरोना संदिग्धों के सैंपल
घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाने से एम्बुलें को बुलाया गया जिसकी मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया।
इस दौरान राहुल मौर्य पिता संतराम 18 वर्ष निवासी मेटाखुर्द थाना भरोदोखर जिला रायबरेली व राजकुमार प्रजापति पिता रामनरेश 35 वर्ष निवासी रायबरेली शामिल है।
वहीं हादसे का शिकार हुए जयकुश मौर्य पिता रामचंद्र 18 वर्ष, मोहित निर्मल पिता शिवप्रकाश निर्मल 21 वष्ज्र्ञ निवासी रायबरेली शामिल है। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वाहन नहीं मिलने पर पैदल जा रहे थे घर
रायबरेली से करीब दो दर्जन से मजदूर काम करने के लिए मैहर आए थे जहां वे अलग-अलग स्थानों में काम कर रहे थे। लॉक डाउन के कारण वे यहां पर फंसे थे और उनको काम नहीं मिल रहा था।
भूखों मरने की कगार पर पहुंच चुके मजदूरों ने पैदल ही इतना लंबा सफर तय करने का फैसला किया। सुबह किसी तरह रीवा पहुंचे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
शिवराज का मंत्रिमंडल विस्तार अगले हफ्ते होने की संभावना, कई पूर्व मंत्रियों को नहीं मिल सकेगी जगह
चोरहटा के समीप पैदल जा रहे मजदूरों को वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई है जबकि दो घायलों का इलाज अस्पताल चल रहा है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। सभी मजदूर मैहर से वापस लौट रहे थे। -अरविंद दुबे, टीआई चोरहटा
- हमें Like करें Facebook पर : www.facebook.com/rewariyasat7662
- Join करें Telegram Group : https://t.me/newsrewa
- Follow करें Google News पर : https://news.google.com/s/CBIw0qiMm0U?r=11&oc=1
- Join करें WhatsApp Group : https://chat.whatsapp.com/LSYDQxOSLnGDwtv8HgeQgx
- Follow करें Twitter पर : https://twitter.com/newsrewariyasat




