उत्तरप्रदेश

गंगा में बहते बक्से के अंदर दुर्गा माँ की तस्वीर के साथ चुनरी में लिपटी मिली मासूम

गंगा में बहते बक्से के अंदर दुर्गा माँ की तस्वीर के साथ चुनरी में लिपटी मिली मासूम
x
गाजीपुर / Ghazipur: हैरतअंगेज हालत में गंगा में मिली मासूम बच्ची पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

गाजीपुर / Ghazipur: हैरतअंगेज हालत में गंगा में मिली मासूम बच्ची पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में लकड़ी के बक्से के अंदर गंगा में चुनरी में लिपटी मासूम बच्ची मिली है। बच्ची केवल 21 दिनों की बताई जा रही है।

ददरी घाट का मामला

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के ददरी घाट में नाविक को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी और फिर जब उसने बक्से को खोल के देखा तो उसमे मासूम बच्ची थी। बच्ची की कुंडली और देवी-देवताओं की तस्वीर बॉक्स के अंदर रखी गई थी।

मिली दूसरी जिंदगी

मासूम को गंगा में दूसरी जिंदगी मिलना कहा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लकड़ी के बॉक्स में मिली मासूम को नाविक अपने घर ले गया।

नाविक का परिवार बच्ची को पालना चाहते थे। बताया जा रहा है की स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस टीम नाविक के घर पहुंची और बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गयी। वहीं मासूम का पालन पोषण किया जा रहा है। मासूम बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित बतायी जा रही है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story