मध्यप्रदेश

जबलपुर में जिंदगी और मौत के बीच मासूम / चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन, पिता ने लगाईं मदद की गुहार, आप भी कर सकते हैं हेल्प..

Aaryan Dwivedi
23 May 2021 12:40 PM GMT
जबलपुर में जिंदगी और मौत के बीच मासूम / चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन, पिता ने लगाईं मदद की गुहार, आप भी कर सकते हैं हेल्प..
x
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. वह एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. इसके इलाज के लिए मासूम को 16 करोड़ की कीमत का इंजेक्शन लगाया जाना है. पिता ने इसके लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है. 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. वह एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. इसके इलाज के लिए मासूम को 16 करोड़ की कीमत का इंजेक्शन लगाया जाना है. पिता ने इसके लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College, Jabalpur) के NICU में भर्ती 9 माह का आयुष अर्खेल वेंटीलेटर में है और SMA Type-1 यानी स्पाइनल एट्रोफी (Spinal atrophy) नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. इस बीमारी से उबर पाने के लिए आयुष को जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन (Zolgensma Injection) की जरूरत है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रूपए है और अमेरिका से जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन को मंगाया जाता है.

मांसपेशियां कमजोर; शरीर में हो जाती है पानी की कमी

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 एक दुर्लभ बीमारी है. जो बच्चे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 से पीड़ित होते हैं, उनकी मांसपेशियां कमजोर होती हैं, शरीर में पानी की कमी होने लगती है और स्तनपान करने में और सांस लेने में दिक्कत होती है. इस बीमारी से बच्चा पूरी तरह से निष्क्रिय सा हो जाता है. जबलपुर के झंडा चौक निवासी आयुष के पिता अमर कुमार अर्खेल एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं.

आयुष के माता पिता आर्थिक तौर पर इतने सक्षम नहीं है कि वे 16 करोड़ रूपए का बंदोबस्त कर सकें. इस वजह से आयुष के पिता अमर कुमार अर्खेल ने क्राउड फंडिंग के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें

बच्चे की मदद के लिए आयुष अर्खेल के खाता क्रमांक 700701717191386 पर राशि दी जा सकती है. जिसका IFSC - YESB0CMSNOC है. मोबाइल नंबर 7803872217, 9109611628, 7389495765 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story