मध्यप्रदेश

रीवा-सतना और सीधी से बाइक उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफास, 17 लाख की बाइकें हुईं बरामद

satna mp news
x
विंध्य में बाइक चोरी का नेटवर्क चलाने वाले गिरोह तक पहुंची सतना पुलिस (Satna Police)

Satna MP News: लगातार बाइक चोरी की सामने आ रही घटनाओं को देखते हुए सतना पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उसमे वाहन चोर गिरोह के 8 सदस्य पुलिस के हत्थें चढ़ गये है। पुलिस पकड़े गए चोरी के आरोपियो की निशान देही पर 22 चोरी की बाइकें बरामद कर ली है। जिनकी कीमत पुलिस 17 लाख 80 हजार रूपये बता रही है।

विंध्य में फैला था नेटवर्क

सतना एसपी धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को कार्रवाई के सबंध में बताया पकड़े गए बाइक चोरी के आरोपितों के निशाने पर न केवल सतना जिला रहा है बल्कि रीवा और सीधी जिले में भी उन्होने अपना नेटर्वक फैला रखा था और बाइक चोरी किया जाना बताए है। पकड़े गए बदमाश इतने शातिर है कि दो पहिया वाहन चोरी कर उसकी पहचान मिटा देते थें।

ग्राहक की तलाश करते पकड़ा गया चिराग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया चिराग उर्फ पवन साकेत निवासी टिकुरिया टोला सतना शहर में बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस एकि्ंटव हो गई और चिराग उर्फ पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि सतना, रीवा, सीधी में उसके साथी वाहन चुराते थे और बेचने के लिए उसे देते थे। वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर नष्ट कर दिए जाते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने जिन 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें चिराग उर्फ पवन साकेत निवासी टिकुरिया टोला सतना, संजय चौधरी पिता रामराज निवासी टिकुरिया टोला, साहिल यादव पिता प्यारेलाल निवासी बजरहा टोला, अजमत अली पिता जुम्मन शाह निवासी खड्डी खुर्द सीधी, शागिर अली पिता जमील शाह निवासी घोघर रीवा, महेंद्र कुशवाहा पिता मोतीलाल निवासी मोहिनी सीधी, जसपी साहू पिता काशी प्रसाद निवासी खरवाही अमरपाटन और संदीप पांडेय उर्फ कोहिनूर पिता कमलेश निवासी मेहुती सतना शामिल हैं। जबकि हरीश साकेत निवासी मैदानी रीवा फरार है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

बाइक चोर गिरोह की जानकारी लगते ही सतना पुलिस अधिकारियों ने टीम बनाई, जिसमें टीआई कोलगवां डीपी सिंह, टीआई कोतवाली एसएम उपाध्याय, टीआई सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी, सिंहपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी, विजय त्रिपाठी और एएसआई अनुज सिंह को शामिल किया गया था। उक्त टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के साथ ही 17 लाख रूपये से ज्यादा कीमत की चोरी की बाइकें बरामद की।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story