मध्यप्रदेश

Indian Railway: रीवा-पुणे और जबलपुर-रायपुर ट्रेन को मिली हरी झंडी, अश्विनी वैष्णव ने किया शुभारंभ, जाने कब से चलेंगी ये ट्रेनें

Rewa- pune train
x

Rewa- pune train

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेनें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए सुविधा लाएंगी.

रीवा-पुणे और जबलपुर-रायपुर ट्रेन का शुभारंभ: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नई ट्रेनों की शुरुआत की है, जिनमें से एक रीवा के लिए भी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार, 3 अगस्त 2025 को रीवा-पुणे एक्सप्रेस (Rewa-Pune Express) और जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन (Jabalpur-Raipur Intercity Train) को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन की पहली यात्रा में शामिल हुए यात्रियों ने इस नई रेल सेवा पर अपनी खुशी जाहिर की.

जबलपुर स्टेशन पर इस मौके पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. जैसे ही ट्रेन के चलने का संकेत हुआ, स्टेशन भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा और उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का पहिया अपने सफर पर निकल पड़ा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस समारोह से वर्चुअली जुड़े थे.

एक साथ तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ: जबलपुर, रीवा और भावनगर से चली ट्रेनें

कौन-कौन सी नई ट्रेनें शुरू हुई हैं? रेलवे ने रविवार को एक साथ तीन नई ट्रेनों का औपचारिक शुभारंभ किया. जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन और रीवा-हड़पसर (पुणे) के साथ ही भावनगर-अयोध्या के बीच भी एक उद्घाटन स्पेशल ट्रेन शुरू हुई. तीनों ट्रेनों को सुबह 10:45 बजे प्रस्थान करना था, लेकिन कुछ औपचारिकताओं के कारण इसमें थोड़ा विलंब हुआ. इसके बाद, तीनों ट्रेनें लगभग सुबह 11:30 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकीं.

इनमें से जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन (01702) और रीवा-हड़सपर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन (02152) पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल की ट्रेनें हैं. रीवा स्टेशन पर भी एक समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में रीवा-हड़पसर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. इसी दौरान, रायपुर स्टेशन से भी इंटरसिटी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को जबलपुर के लिए हरी झंडी दिखाई गई.

पहली यात्रा में शामिल हुए यात्री: खुशी जाहिर करते हुए बोले- 'समस्या दूर हो गई'

नई ट्रेन से यात्रियों को क्या फायदा होगा? जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन की पहली यात्रा में कई यात्री शामिल हुए, जिन्होंने इस नई रेल सेवा पर अपनी खुशी जाहिर की. जबलपुर निवासी शीला सेनगुप्ता ने बताया कि उनके रिश्तेदार रायपुर में रहते हैं, और अभी तक ट्रेन के विकल्प की कमी के कारण उन्हें आने-जाने में बहुत समस्या होती थी. इस नई ट्रेन से उनकी यह समस्या दूर हो गई है. वह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन से ही अपने रिश्तेदारों से मिलने रायपुर जा रही थीं.

एक अन्य यात्री गजेंद्र वैष्णव ने बताया कि इस ट्रेन से अब वे दुर्ग भी जल्दी पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि सुबह ट्रेन में बैठने के बाद वे दोपहर में घर पहुंच जाएंगे, जबकि पहले उन्हें पूरी रात यात्रा में बितानी पड़ती थी. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन की सवारी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी की.

ट्रेन का नियमित संचालन: जानें रीवा-पुणे और जबलपुर-रायपुर का पूरा शेड्यूल

रीवा-पुणे एक्सप्रेस कब चलेगी? जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन का सोमवार से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा. सोमवार को ट्रेन संख्या 11701 रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी. मंगलवार से यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नियमित रूप से चलने लगेगी.

जबलपुर से रायपुर: ट्रेन सुबह 6 बजे जबलपुर से रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी.

रायपुर से जबलपुर: ट्रेन प्रतिदिन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान कर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

वहीं, रीवा-हड़पसर (पुणे) ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालित होगी, जिसका नियमित संचालन 6 अगस्त से होगा.

रीवा से हड़पसर: ट्रेन संख्या 20152 प्रत्येक बुधवार को रीवा से सुबह 6:45 बजे प्रस्थान कर सुबह 10:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी, और अगले दिन सुबह 9:45 बजे हड़पसर पहुंचेगी.

हड़पसर से रीवा: ट्रेन संख्या 20151 हड़पसर से दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी और फिर उसी दिन शाम 5:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

इन ट्रेनों के लिए सीटों का आरक्षण शुरू हो चुका है. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर अन्नू, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, सासंद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इंटरसिटी ट्रेन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच रेल संपर्क को बढ़ाएगी और यात्रियों के लिए आवागमन को सरल और सुविधाजनक बनाएगी.

Next Story