मध्यप्रदेश

Holi Special Trains: एमपी से बिहार, यूपी व महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को राहत, चलाई जाएंगी दो होली स्पेशल ट्रेनें

Sanjay Patel
3 March 2023 10:46 AM GMT
Holi Special Trains: एमपी से बिहार, यूपी व महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को राहत, चलाई जाएंगी दो होली स्पेशल ट्रेनें
x
Holi Special Trains: होली त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में रेलवे द्वारा दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है

Holi Special Trains: होली त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। आलम यह है कि ट्रेनों की कन्फर्म टिकट लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है जिससे ट्रेनों में जहां यात्रियों का दबाव कम होगा वहीं यात्रियों को भी आवागमन में भी सहूलियत होगी। यह होली स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य और दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य संचालित की जाएंगी। जिससे तेलंगाना, बिहार और उत्तरप्रदेश आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

प्रयागराज जंक्शन-एलटीटी के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य तीन-तीन ट्रिप के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04115 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 6, 13 एवं 20 मार्च सोमवार को तीन ट्रिप लगाएगी। शाम 6 बजे यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंच जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन स्पेशल ट्रेन भी तीन ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन मंगलवार के दिन 7, 14 एवं 21 मार्च को एलटीटी स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इसके प्रस्थान करने का समय शाम 4.40 बजे निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन अगले दिन शाम 4.30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में स्टापेज नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशन रहेगा। रेलवे द्वारा इस ट्रेन के चलाए जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।

सिकंदराबाद-दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य भी एक-एक ट्रिप के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07219 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल 5 मार्च रविवार को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 07220 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 9 मार्च गुरुवार को प्रस्थान करेगी। यह दानापुर स्टेशन से रात्रि 8.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.40 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंच जाएगी। इस होली स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में स्टापेज खंद्रावली, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन निर्धारित हैं।

Next Story