मध्यप्रदेश

CORONAVIRUS LOCKDOWN के बीच INDORE को लेकर CM SHIVRAJ का बड़ा बयान, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
CORONAVIRUS LOCKDOWN के बीच INDORE को लेकर CM SHIVRAJ का बड़ा बयान, पढ़िए
x
CORONAVIRUS LOCKDOWN के बीच INDORE को लेकर CM SHIVRAJ ने कहा हम जल्द ही हालत में काबू पा लेंगे MP के CM SHIVRAJ चौहान

CORONAVIRUS LOCKDOWN के बीच INDORE को लेकर CM SHIVRAJ ने कहा हम जल्द ही हालत में काबू पा लेंगे

MP के CM SHIVRAJ चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने CORONAVIRUS संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिहाज से हर संभव उपाय किए हैं विशेषकर INDORE में जहां अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्थिति चिंताजनक है।

छात्राओं से CM ने कहा

LOCKDOWN के बाद भोपाल के एक महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से मिलने के बाद चौहान ने पीटीआई..भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने, एक दूसरे से दूर रहने और घरों में पृथक रहने के नियमों का सख्ती से पालन करें। इसलिए 21 दिन के LOCKDOWN की घोषणा की गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘INDORE में तीन दिन के लिए सख्त LOCKDOWN लागू किया गया है। वहां हम जल्द ही स्थिति नियंत्रित कर लेंगे।

CM ने आश्वासन दिया

मैंने लोगों से आग्रह किया है कि अपनी सुरक्षा के लिए इसका पालन करें।’’ CM ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी जरुरतों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘INDORE के लोग बहुत जागरुक हैं और तीन बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार हासिल कर उन्होंने यह साबित भी किया है। वहीं तीन दिन का पूर्ण LOCKDOWN है। मैं उनसे अपील करता हूं कि आपको थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा लेकिन यह जरुरी है।’’ CM ने INDORE निवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने, अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों की रक्षा/सुरक्षा के लिए इस पूर्ण LOCKDOWN का सख्ती से पालन करें।

मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में INDORE के जिलाधिकारी और पुलिस उप महानिरीक्षक का तबादला कर, शहर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ और सख्त आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को नया जिलाधिकारी और आईपीएस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा को डीआईजी के रुप में तैनात किया है। चौहान ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग पृथक रहे, सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखें और घरों में ही रहने के निर्देश का सख्ती से पालन करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव का सख्ती से पालन करें

’’ CM ने सभी से अनुरोध किया कि CORONAVIRUS संक्रमण से निपटने के लिए वे ‘‘घर की लक्ष्मण रेखा पार नहीं करने’’ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव का सख्ती से पालन करें। CM ने राज्य नियंत्रण और कमान केन्द्र का भी दौरा किया, जहां से लोगों को टेलीमेडिसिन सुविधा और डॉक्टरों का परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। चौहान ने कहा कि इसके बाद भी अगर लोगों में कोरोना का लक्षण पाया जाता है तो उनके इलाज की व्यवस्था भोपाल, INDORE, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर में की गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गरीबों, मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने और किसानों को उनकी फसलों के चिंता नहीं करने का भरोसा दिया है।

LOCKDOWN 14 अप्रैल की आगे भी बढ़ाया जा सकता है

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द ही इस पर भी ध्यान दूंगा।’’ LOCKDOWN 14 अप्रैल की आगे भी बढ़ाया जा सकता है, यह पूछने पर चौहान ने कहा, ‘‘फिलहाल यह 14 अप्रैल तक है। उसके आगे के बारे में अभी बात करने की जरुरत नहीं है। तब की तभी देखेंगे। लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है। जान है तो जहान है।’’ मंत्रिमंडल विस्तार संबंधी सवालों को उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि पहले CORONAVIRUS से निपटना है।

47 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

CORONAVIRUS संक्रमण संकट के कारण चौहान ने 23 मार्च को MP के CM के तौर पर शपथ ली, उनके साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली। प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार सोमवार तक MP में CORONAVIRUS से 47 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से सबसे अधिक 27 मरीज INDORE में हैं, जबकि जबलपुर में आठ, उज्जैन में पांच, भोपाल में तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर में दो-दो लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना के इन 47 मरीजों में से 43 का उपचार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है जबकि चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Next Story