मध्यप्रदेश

MP में बिना राशनकार्ड दिया जाएगा राशन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
MP में बिना राशनकार्ड दिया जाएगा राशन
x
SHAHDOL. CORONAVIRUS के संक्रमण के कारण जहां ग्रामीण अंचल सहित शहरी क्षेत्र में विकास सहित सारे कामकाज बंद हो गए हैं वहीं गरीब मजदूरों

MP में बिना राशनकार्ड दिया जाएगा राशन

SHAHDOL. CORONAVIRUS के संक्रमण के कारण जहां ग्रामीण अंचल सहित शहरी क्षेत्र में विकास सहित सारे कामकाज बंद हो गए हैं, वहीं गरीब मजदूरों और दिहाड़ी श्रमिकों के साथ ही घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ श्रमिकों पर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। वहीं प्रशासन द्वारा गरीबों को उनके भरण पोषण के लिए सर्वे का काम कराया जा रहा है, लेकिन अब तक सर्वे का काम काज अधर में है। प्रशासन द्वारा गरीबों की गिनती ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराई जा रही है, लेकिन अब तक कितने जरूरतमंद लोग हैं उसकी जानकारी प्रशासन के पास नहीं है।

2000 क्विंटल का आवंटन-

जानकारी में बताया गया है कि हर गरीब और जरूरतमंद को 10 किलो चावल और 5 किलो गेहंू सरकारी उचित मूल्य की दुकान से देने के लिए व्यवस्था की गई है। खाद्य और आपूर्ति विभाग ने जिले की 448 दुकानों के लिए 2000 क्विंटल खाद्यान का आवंटन किया है। बताया गया है कि अभी समूचित जानकारी नहीं होने और राशन दुकानों में खाद्यान्न नहीं पहुंचने के कारण जरूरतमंदों को राशन नहीं मिलने के कारण गरीब परेशान होकर राशन दुकानों का चक्कर काट रहे हैं।

ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों से मांगी सूची-

जानकारी में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिकाओं से गरीबों और जरूरतमंदों की जानकारी प्रशासन द्वारा मांगी गई है। लेकिन अब तक ऐसे लोगों की सूची नहीं बनाई जा सकी है। बताया गया है कि सूची के अनुसार खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा गरीबों को पात्रतापर्ची जारी की जाएगी औरइसके बाद सरकारी राशन दुकानों से जरूरतमंदों को खाद्यान उपलव्ध कराया जाएगा। 15 किलो प्रति व्यक्ति मिलेगा राशन गरीबों और जरूरत मंदों को 10 किलो चावल और 5 किलो गेहंू देने के लिए 2 हजार क्विंटल खाद्यान का आवंटन किया गया है। ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों से सूची मांगी गई है। सूची के आधार पर पात्रतापर्ची जारी की जाएगी और इसके बाद खाद्यान दिलाया जाएगा। कमलेश टाण्डेकर जिला आपूर्ति अधिकारी शहडोल

Next Story