मध्यप्रदेश

रक्षाबंधन 2023 पर एमपी को रेलवे ने दी सौगात! तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रतलाम स्टेशन पर मिला स्टॉपेज

MP Ratlam Railway Station News
x
MP Ratlam Railway Station News: मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यात्रियों की सुविधा के लिए हज़रत निज़ामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी ट्रेनों के रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव दिया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यात्रियों की सुविधा के लिए हज़रत निज़ामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी ट्रेनों के रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव दिया जा रहा है।

1. गाड़ी संख्या 12432 हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से 30 अगस्त, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान 14.02/14.05 बजे एवं गाड़ी संख्या 12431 निरुवनंतपुरम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम से 31 अगस्त, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 03.47/03.50 बजे होगा।

2. गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से 31 अगस्त, 2023 चलने वाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 00.13/00.18 बजे एवं गाड़ी संख्या 12907 बान्द्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 03 सितम्बर, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 01.48 / 01.53 बजे होगा।

3. गाड़ी संख्या 22414 हजरत निजामुद्दीन मडगांव एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से 01 सितम्बर, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान 14.02/14.05 बजे एवं गाड़ी संख्या 22413 मडगांव हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मडगांव से 03 सितम्बर, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 03.47/03.50 बजे होगा।

उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिये प्रदान किए जा रहे है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Next Story