मध्यप्रदेश

Railway News: रेलवे ने त्योहार के अवसर पर इन ट्रेनों को किया निरस्त, कई रेलगाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित

Sanjay Patel
17 Oct 2023 9:47 AM GMT
Railway News: रेलवे ने त्योहार के अवसर पर इन ट्रेनों को किया निरस्त, कई रेलगाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित
x
रेलवे ने आगामी दिनों के लिए कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

त्योहार के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। रेलवे ने आगामी दिनों के लिए कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्रमुख उन्नयन कार्य किए जाने हैं। इस कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक-9 व 10 बंद रहेगा। जिसके कारण कुछ गाड़ियां निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त, मार्ग परिवर्तित के साथ ही ही कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है।

यह ट्रेनें की गईं निरस्त

रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उसमें गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया स्पेशल को आगामी 29 दिसम्बर तक और गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल को 18 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक के लिए निरस्त किया गया है।

दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 17 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक निरस्त किया गया है। जबकि गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल को 19 अक्टूबर से 01 जनवरी 2024 तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस दिनांक 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर तक के लिए निरस्त की गई है।

ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 09525 को 17 अक्टूबर से 26 दिसम्बर तक के लिए निरस्त किया गया है। जबकि गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस स्पेशल को 21 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक के लिए निरस्त किया गया है।

यह रेलगाड़ियां आंशिक निरस्त

रेलवे ने गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से 26 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चलेगी। प्रयागराज जंक्शन-अयोध्या कैंट जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। रेलवे ने अधिक पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करने के बाद ही यात्रियों से यात्रा प्रारंभ करने कहा है।

इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं उनमें गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को प्रस्थान करेगी। जबकि गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 31 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से 28 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 25 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर गंतव्य को जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को प्रस्थान करेगी।

Next Story