मध्यप्रदेश

एमपी के रेलवे यात्रीगण कृपया ध्यान दे!, 12 ट्रेन रद्द 5 के बदले रूट, मिलेगी खास सुविधा, फटाफट देखे पूरी लिस्ट

Haldighati Express
x

Haldighati Express

MP Railway Station: रेल यात्रियों के लिए एक विशेष सूचना जारी की गई है.

MP Railway News: रेल यात्रियों के लिए एक विशेष सूचना जारी की गई है। यह यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जानकारी साझा की जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ विशेष कारणों की वजह से 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 5 ट्रेनो के रूप में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए पूर्व में सूचना जारी की गई। आइए जाने कौन सी ट्रेन हुई रद्द और तीन ट्रेनों का बदला गया रूट।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द MP Railway Station

जानकारी के अनुसार बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 06603-06604 11 नंवबर से 18 नवंबर तक रद्द रहेगी।

इसी तरह इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन 11271-11272 जो 11 से 18 नवंबर तक रद्द रहेगी।

दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 22162 जो 11 से 18 नवंबर तक।

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 18235 जो 11 से 19 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 18573 जो 10 और 17 नवंबर को रद्द रहेगी।

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 13423 जो 10 एवं 17 नवंबर को नहीं चलेगी।

कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 19607 जो 10 एवं 17 नवंबर को रद्द रहेगी।

संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 18009 जो 11 नवंबर को रद्द रहेगी।

दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 22867 जो 11 एवं 15 नवंबर रद्द रहेगी।

विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 20807 जो 11, 12 और 15 नवंबर को रद्द रहेगी।

इनके बदले गये रूट MP Rail News Today

जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाडी संख्या 12121 जो 11, 13 और 16 नवंबर को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गुजरेगी।

जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11466 आज 11, 14 और 18 नवंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर जायेगी।

वैरावल-जबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11465 जो 12 और 14 नवंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर जायेगी।

पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18477 जो 10 से 17 नवंबर तक वाया कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर जायेगी।

योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस गाडी संख्या 18478 लाक 11 से 18 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर जायेगी।

Next Story