मध्यप्रदेश

रेलवे की सौगात! एमपी के बीना स्टेशन को मिला शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव

रेलवे की सौगात! एमपी के बीना स्टेशन को मिला शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव
x
Delhi Rani Kamlapati Satabdi Express Bina Station Stoppage News: : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

Delhi Rani Kamlapati Satabdi Express Bina Station Stoppage News: : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड ) द्वार भोपाल मंडल (Bhopal Division) के बीना स्टेशन (Bina Station) पर गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Delhi Rani Kamlapati Shatabdi Express) का दिनांक 12.04.2023 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।

जानकारी के अनुसार सांसद सागर राजबहादुर सिंह दिनांक 12.04.2023 को गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस के 12.40 बजे बीना स्टेशन आगमन पर स्वागत एवं झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर विधायक बीना महेश राय एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। रेल प्रशासन कि ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे

यह रहेगा टाइम टेबल

बीना स्टेशन की समय-सारणी- गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली - रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर 12.40 बजे पहुँचकर, 12.42 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर 17.00 बजे पहुँचकर, 17.02 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Next Story