मध्यप्रदेश

विधायक रामबाई के पति पर 50 हजार का इनाम घोषित, जानिए पूरा मामला : MP NEWS

विधायक रामबाई के पति पर 50 हजार का इनाम घोषित, जानिए पूरा मामला : MP NEWS
x
MP NEWS: लगभग 1 साल पहले कांग्रेस सरकार में रही विधायक रामबाई अब भाजपा सरकार को समर्थन दे चुकी है. बावजूद इसके रामबाई के पति गोविन्द सिंह पर डीजीपी जौहरी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. जानकारी के मुताबिक दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह को सुप्रीमकोर्ट की सख्ती के बाद भी मध्यप्रदेश पुलिस गिरतार नहीं कर पाई है।

MP NEWS: लगभग 1 साल पहले कांग्रेस सरकार में रही विधायक रामबाई अब भाजपा सरकार को समर्थन दे चुकी है. बावजूद इसके रामबाई के पति गोविन्द सिंह पर डीजीपी जौहरी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. जानकारी के मुताबिक दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह को सुप्रीमकोर्ट की सख्ती के बाद भी मध्यप्रदेश पुलिस गिरतार नहीं कर पाई है।

गोविंद पर डीजीपी विवेक जौहरी ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने गोविंद के तीन रिश्तेदारों पर छुपाने के आरोप में कार्रवाई जरूर की है। तीनों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस डेढ़ दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

प्रशासन ने अवैध तरीके से बनाए गए गोविंद के मैरिज गार्डन की दीवार को तोड़ दिया है। दमोह जिले के हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मामले में विधायक के पति गोविंद सिंह आरोपी हैं। पुलिस को गोविंद की दो साल से तलाश है।

सुप्रीमकोर्ट ने मामले में दखल देते हुए सरकार से पूछा था कि गिरफ्तारी क्यों नहीं की, या जंगल राज चल रहा है। उसके बाद पुलिस ने सख्ती से तलाशी शुरू की है। गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश एसटीएफ से लेकर दमोह सहित प्रदेश के कई टीम तलाश कर रही है.

Next Story